दुस्साहस female doctor का देखिए: समझौता न करने पर Advocate को दे रही जान से मारने की धमकी

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण इससे ज्यादा नहीं मिल सकता। जी हां, यह मामला ही कुछ ऐसा है। महानगर के एक अधिवक्ता की पत्नी की महिला डाॅक्टर (female doctor) की लापरवाही से प्रसव पीड़ा के दौरान बच्चेदानी तथा खरियाई फटने के कारण नवजात पुत्र की मुत्यु हो गई।

एडवोकेट को जान से मारने की धमकी दी

उन्होंने न्याय के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद ( Chief Medical Officer, Moradabad ) से शिकायत की तो महिला डाॅक्टर ने अधिवक्ता पर फैसले को दबाव वनाया और फैसला न करने पर एडवोकेट (Advocate) को जान से मारने की धमकी दी है। अब डाॅ. सलमा नासिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

बच्चेदानी तथा खरियाई फटने के कारण नवजात शिशु (पुत्र) की मुत्यु हो गई

अधिवक्ता मौहम्मद असद (Advocate Mohd Asad ) महानगर के नागफनी थानांतर्गत किसरौल गुम्बद वाली मस्जिद के हैं। उन्होंने प्रसव पीड़ा पर पत्नी खुशनुमा को डाॅ. सलमा नासिर (Dr. Salma Nasir) को दिखाया। मगर प्रसव पीड़ा के दौरान लापरवाही के चलते बच्चेदानी तथा खरियाई फटने के कारण नवजात शिशु (पुत्र) की मुत्यु हो गई।

फैसला कर लें वरना जिन्दा नहीं छोड़ेंगे

इसकी शिकायत अधिवक्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से की। रिपोर्ट दर्ज के बाद डाॅ. सलमा नासिर ने अधिवक्ता पर समझौते को दबाव बनाया। इंकार करने पर अब महिला डाॅक्टर धमका रही है कि फैसला कर लें वरना जिन्दा नहीं छोड़ेंगे।

SSP के आदेश पर FIR

इस पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police ) को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर अब मझोला पुलिस ने डाॅ. सलमा नासिर निवासी करुला, पीर के बाजार के बराबर में सम्भल रोड (M.H पैट्रोल पम्प के पास) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

error: Content is protected !!