The Bar Association and Library: आजादी की लड़ाई से लेकर नए भारत के निर्माण तक महत्वपूर्ण भूमिका अधिवक्ताओं की

लव इंडिया मुरादाबाद । 3 दिसंबर 2025 को दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के तत्वाधान में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश लारा कोर्ट जैगम उद्दीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बार के महासचिव कपिल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विचार रखते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई से लेकर नए भारत के निर्माण तक अधिवक्ताओं की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

महासचिव कपिल गुप्ता ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ना सिर्फ भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे, अपितु वह भारत की संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष भी थे और इन सबसे पहले वह एक अधिवक्ता थे। उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व और कृतित्व ही है कि आज हम उनकी जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मना रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए जनपद न्यायधीश लारा कोर्ट जैग़म उद्दीन ने कहा कि प्रत्येक न्यायधीश के ह्रदय में एक अधिवक्ता हमेशा जिंदा रहता है उन्होंने कि बारो को चाहिए की नए अधिवक्ताओं के लिये कानूनो की और अदालतों में व्यवहार के लिये सेमिनारो का आयोजन किया जाये।

बार के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि समय के साथ-साथ समाज में अधिवक्ताओं की स्थिति बदली है आज हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य यही है कि हम इतिहास से सीखते हुए अधिवक्ताओं के सम्मान को समाज में बढ़ाए और इस पेशे में आने वाले सभी नये पेशेवरों को यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी कि उनके स्वयं के अनुशासन, प्रतिभा, वाकपटुता और ज्ञान से जनसाधारण को न्याय के रूप में लाभ मिल सके।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अंजार हुसैन,अजय बंसल,पुनीत चौहान, सचिन शर्मा, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, जितेन्द्र प्रताप सिंह जे.पी., रमापंत पांडेय, अनिल गुप्ता,आशीष उपाध्याय, शिवकुमार गौतम, सुरेश सिंह, कैलाश सिंह, जाबिर हुसैन, अभिनव भट्ट, पंकज शर्मा, काजल सिंह, फिरोज आलम, सचिन कुमार,सुनील कुमार सक्सेना बार के पूर्व अध्यक्ष आदेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार सक्सेना, बार के पूर्व महासचिव राकेश जौहरी, आदित्य श्रीवास्तव, राकेश कुमार वशिष्ठ, अभिषेक भटनागर, महेश चंद्र त्यागी, प्रेमवीर सिंह, अजय बंसल, आबिद अली, मुश्तर अली, शहजादा सलीम, संजीव राघव , अतुल माथुर , रमेश सिंह आर्य, विशाल भारद्वाज, त्रिलोक चंद्र दिवाकर, राजेश दयाल, प्रमोद प्रत्येकी,राजकुमार, अजय पाल,विवेक निर्मल, विनोद कुमार विकल, आशुतोष त्यागी, मोहम्मद तंजीम शास्त्री, सुरबेंद्र पाल,गौतम चौधरी, विजेंद्र कुमार सैनी, पुष्प यादव, अमरदीप सिंह, शादाब हुसैन,आसिफ़ , अकरम आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!