IIRF रैंकिंग- 2025 में चमकी TMU

ख़ास बातें
एकेडमिक एक्सीलेंस और क्वालिटी एजुकेशन में यूपी में फोर्थ पोजीशन
आल इंडिया रैंकिंग में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी 42वें स्थान पर
यह शानदार उपलब्धि सामूहिक संकल्प का प्रतिफल:कुलाधिपति

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद ने प्रतिष्ठित भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ)-2025 में उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता न केवल अकादमिक उत्कृष्टता में यूनिवर्सिटी के अथक प्रयासों, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्थागत विकास के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

आईआईआरएफ रैंकिंग-2025 में यूनिवर्सिटी राज्य में 4वें, उत्तरी क्षेत्र में 16वें और अखिल भारतीय स्तर पर 42वें रैंकिंग पर आई है। ये बेहतर रैंकिंग यूनिवर्सिटी की प्रगतिशील दृष्टि, गतिशील नेतृत्व और अकादमिक और शोध उत्कृष्टता के समर्पण दर्शाती है। आईआईआरएफ रैंकिंग को पाठ्यक्रम डिजाइन, सीखने के परिणाम, अभिनव मूल्यांकन विधियों, छात्र जुड़ाव, अनुसंधान उत्पादकता और उद्योग प्रासंगिकता सहित कई मानदंडों पर उनके कठोर मूल्यांकन के लिए सम्मानित किया जाता है।

इस शानदार उपलब्धि पर टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने कहा, यह उल्लेखनीय रैंकिंग शैक्षिक मानकों को बढ़ाने और छात्रों को ज्ञान, मूल्यों और कौशल के साथ सशक्त बनाने के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रतिफल है, ताकि स्टुडेंट्स प्रतिस्पर्धी वैश्विक वातावरण में आगे बढ़ सकें। कुलाधिपति बोले, यह गौरव के क्षण हैं। इस उत्कृष्ट प्रगति का श्रेय उन्होंने टीएमयू के सम्मानित संकाय, मेधावी छात्रों आदि को दिया।

जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन बोले, टीएमयू ने वैश्विक मापदंडों के मुताबिक शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण, आधुनिक शिक्षण प्रथाओं, अंतःविषय अनुसंधान और सार्थक उद्योग सहयोग को हमेशा बढ़ावा दिया है – ये एक जीवंत शैक्षणिक संस्कृति निर्माण के प्रतीक हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!