Sri Banke Bihari Seva Samiti: भागवत कथा के श्रवण से सभी पापों से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त कर लेता है मानव

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्री बांके बिहारी सेवा समिति महानगर के तत्वावधान में मौहल्ला गुजराती स्थिति श्री सीताराम मन्दिर में श्री मद्भागवत कथा सप्ताह के प्रथम दिन कथा व्यास आचार्य पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि भागवत कथा का श्रवण कर मनुष्य सभी पापो से मुक्त हो कर मोक्ष को प्राप्त कर लेता है और सद्गति प्राप्त कर लेता है।


सभी वेद पुराणो का सार है श्री मद्भागवत कथा जीवन में जब भी समय मिले अवसर अवश्य श्रवण करना चाहिए।
कथा का आरंभ करने से पूर्व मौहल्ला अताई स्थिति लक्ष्मी नारायण मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा सर्राफा बाजार पान दरीबा होती हुई सीता राम सीताराम मन्दिर पहुंची।


कथा के यजमान इन्द्र प्रकाश रस्तोगी , गीता रस्तोगी शचींद्रनाथ भटनागर, खुशबु भटनागर, रहे। मुख्य सहयोगी
श्याम कृष्ण रस्तौगी, रीना रस्तोगी, नवनीत शर्मा सोनाली शर्मा,कृकिता शर्मा, सुरेश गुप्ता पंडित शिव दत्त शर्मा आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!