Shri Mahakaleshwar Balaji Dham Temple Trust: कलश यात्रा के बाद पंचकुंडीय महायज्ञ

लव इंडिया मुरादाबाद। श्री महाकालेश्वर बालाजी धाम मंदिर ट्रस्ट के तत्पावधान में दो दिवसीय बालाजी महोत्सव का आयोजन हुआ। इसके तहत पहले दिन महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और फिर दोपहर बाद मंदिर पर पंचकुण्डीय महायज्ञ हुआ और बालाजी महाराज को महामंडलेश्वर संजय गिरी जी महाराज ने चोला चढ़ाया।

श्री महाकालेश्वर बालाजी धाम मन्दिर ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री मेंहदीपुर बालाजी सेवा समिति, श्री बालाजी दरबार, सम्राट अशोक नगर, साँई अस्पताल के सामने, दिल्ली रोड, मुरादाबाद मे श्री हनुमान जयंती पर शनिवार को
श्री बालाजी महाराज षड़विंशति जन्मोत्सव पर्व पर ऋणमुक्तेश्वर मन्दिर से मंगल कलश यात्रा प्रारम्भ हुई जो मझोली चौराहा, जैन मन्दिर, कांशीराम गेट होते हुए उत्सव स्थल महाकालेश्वर बालाजी धाम मन्दिर ट्रस्ट, सम्राट अशोक नगर, मुरादाबाद पर सम्पन्न हुई। इसके बाद पंचकुण्डीय महायज्ञ के बाद महामंडलेश्वर संजय गिरी जी महाराज ने बाबा का स्वर्ण चोला चढ़ाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।