Shiv Sena Leader की पंजाब में गोली मारकर हत्या

मोगा. पंजाब के मोगा में बृहस्पतिवार देर रात शिवसेना के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हमले में एक नाबालिग भी घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मंगत राय उर्फ मंगा (मृतक) एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की मोगा इकाई के जिलाध्यक्ष थे. मंगा (52) बृहस्पतिवार रात को किराने का सामान खरीदने के लिए घर से निकले थे, तभी तीन अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.
पुलिस ने बताया कि हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली मंगा की जगह 12 वर्षीय एक लड़के को जा लगी. पुलिस ने बताया कि मंगा तुरंत ही दोपहिया वाहन पर सवार होकर वहां से भाग गये, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया. पुलिस ने बताया कि पीछा करते समय हमलावरों ने मंगा पर दोबारा गोली चलाई और इस बार गोली मंगा को जा लगी, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगा को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि घायल किशोर को पहले मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर छह आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना रंजिश का नतीजा हो सकती है, मृतक के परिवार ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.
कुछ संगठनों और मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यहां प्रताप चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इससे पहले, मंगा की बेटी ने बताया कि उनके पिता बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे दूध लेने के लिए घर से निकले थे. उन्होंने कहा कि रात 11 बजे किसी ने हमें बताया कि मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम न्याय चाहते हैं और इसके लिए हमें जो भी करना पड़े करेंगे.