रामलीला मैदान पर कथित कब्जे का विरोध, शिवसेना ने सभासदों के समर्थन का किया ऐलान

लव इंडिया, मुरादाबाद। पाकबड़ा क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान को लेकर चल रहे विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। रामलीला और रावण दहन की परंपरागत भूमि पर कथित कब्जे के विरोध में शिवसेना खुलकर सामने आ गई है। शिवसेना जिला प्रमुख विनेंद्र अरोड़ा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संगठन हिंदुओं की आस्था से जुड़े इस मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा।


पाकबड़ा में पदाधिकारियों से हुई चर्चा

शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने मंगूपुरा और पाकबड़ा क्षेत्र के स्थानीय पदाधिकारियों से रामलीला मैदान विवाद को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। बैठक में वर्तमान स्थिति, पंचायत द्वारा किए जा रहे दावों और स्थानीय लोगों की भावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


सभासदों के विरोध को मिला शिवसेना का समर्थन

रामलीला मैदान पर कब्जे के विरोध में जिस प्रकार सभासदों ने प्रदर्शन किया, शिवसेना ने उसे पूरी तरह जायज़ बताते हुए उनका समर्थन किया। जिला प्रमुख ने कहा कि यह भूमि वर्षों से रामलीला और दशहरे के आयोजन के लिए प्रयोग होती रही है और इस पर किसी भी तरह का अतिक्रमण हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।


‘हिंदू आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’

वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि रामलीला मैदान केवल एक भूखंड नहीं, बल्कि हिंदू समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। इस जमीन पर कब्जे की कोशिश को शिवसेना हिंदू हितों पर सीधा हमला मानती है।


जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन

शिवसेना ने ऐलान किया कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही माननीय जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन मांग करेगा कि रामलीला मैदान की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए और भविष्य में ऐसी कोई कार्रवाई न हो जिससे धार्मिक आयोजन बाधित हों।


जरूरत पड़ी तो होगा धरना-प्रदर्शन

जिला प्रमुख ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए तो शिवसेना सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि शिव सैनिक हर परिस्थिति में हिंदू समाज के साथ खड़े रहेंगे।


कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग

इस मौके पर शिवसेना के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
वीरेंद्र अरोड़ा, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, धर्मेंद्र कश्यप, राजू कश्यप, डॉ. ओंकार, महेश, प्रदीप कुमार सहित अन्य शिव सैनिक शामिल रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!