Upja Press Club: देश के शहीदों का किया स्मरण


लव इंडिया बरेली
। गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे जनपद में उत्साह, हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया।ध्वजारोहण के बाद देश के शहीदों को भी स्मरण किया गया। उपजा प्रेस क्लब में पत्रकारों ने एकता का संकल्प लिया।

बरेली में सरकारी, गैरसरकारी इमारतों को पूर्व संध्या पर प्रकाशमान किया गया। महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण हुआ तथा देश के अमर शहीदों को नमन कर माल्यार्पण किया गया।

उपजा प्रेस क्लब में अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने ध्वजारोहण किया। पत्रकारवार्ता का संकल्प लिया गया। निर्भय सक्सेना की किताब कलम बरेली की =5 का विमोचन किया गया। इस अवसर पर रमेश गौतम, जनार्दन आचार्य, मुकेश तिवारी, अनूप मिश्रा, वीरेंद्र अटल, कुमार रहमान, नीरज आनंद, पुत्तन सक्सेना, शुभम सिंह, सुयोग्य सिंह, विजय सिंह, अशोक लौटा, अशोक शर्मा, विकास सक्सेना, सुरेश रोचानी, विवेक मिश्रा, भानु भारद्वाज, अजय मिश्रा, देश दीपक, धर्मेंद बंटी, आदि उपस्थित रहे।

नगर निगम में महापौर डॉ उमेश गौतम ने ध्वजारोहण किया। भारत सेवा ट्रस्ट पर अर्बन कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन श्रुति गंगवार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सतीश रोहतगी, बीरू जी, जितेंद्र रस्तोगी रमेश जैन, डॉ प्रमोद सक्सेना, आदेश प्रताप सिंह, निर्भय सक्सेना, सुबोध सचान, शर्मा, कमल चतुर्वेदी, अनिल गुप्ता, विकास सक्सेना, ललित अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!