9th day of Muharram: वारसी बिल्डिंग में 96 साल पुराना चांदी का Tajia रखा गया

लव इंडिया, मुरादाबाद। किसरौल वारसी बिल्डिंग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 96 साल पुराना चांदी का ताजिया मोहर्रम की 9 तारीख को वारसी बिल्डिंग में रखा गया। जहां हजारों की संख्या में लोग ताजिए को देखने के लिए आए और अपनी मन्नत ए मुरादे मांगी।


जिसके आयोजक जनाब अबरार हुसैन वारसी और उनके सहयोगी फैजान हैदर वारसी, मीर हमजा वारसी, शादाब अली वारसी, असद वारसी, अनस वारसी, युसूफ अली खान, जफर वारसी, मुनव्वर वारसी, अनवर वारसी, जीशान खान, द्वारा हजारों लोगों को चांदी के ताजिए के दर्शन कराए वह मन्नत- मुराद का सिलसिला रहा।


इस दौरान, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग एवं अन्य कई विभागों का सहयोग रहा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!