श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का स्थापना दिवस मना

मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को भव्य रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रातःकालीन पूजा-अभिषेक और शांति धारा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत भगवान की सवारी रामगंगा विहार क्षेत्र में धूमधाम से निकाली गई।

इस अवसर पर गिरनार गौरव आचार्य गुरुवर निर्मलसागर जी महाराज के परम शिष्य क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पणसागर जी महाराज का मंगल आशीर्वाद धर्मावलंबियों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रवचन देते हुए क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज ने धर्म सभा में कहा की वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के संस्थापक नहीं बल्कि जिन धर्म के प्रवर्तक हैं।

भगवान आदिनाथ से लेकर भगवान महावीर स्वामी तक सभी तीर्थंकरों ने धर्म तीर्थ का प्रवर्तन किया भील से भगवान बनने की यात्रा भगवान महावीर स्वामी ने की। पुरुवा नामक भील ने अहिंसा धर्म का पालन किया और आगे चलकर महावीर बन गया। जैन धर्म अहिंसा प्रधान धर्म है भगवान महावीर ने अहिंसा की जितनी सूक्ष्म व्याख्या की है। वैसी और कहीं दुर्लभ है उन्होंने मानव को सिर्फ मानव के प्रति प्रेम और मित्रता से रहने का संदेश ही नहीं दिया बल्कि मिट्टी, पानी, अग्नि, वायु और वनस्पति से लेकर कीड़े-मकोड़े, जीव-जंतु के प्रति भी मित्रता और अहिंसक विचार के साथ रहने का उपदेश दिया।

क्षुल्लक समर्पणसागर ने कहा कि इस संसार में हिंसा का तांडव हो रहा है। भगवान महावीर करुणा की मूर्ति हैं जिन्होंने धरती पर आकर हिंसा के तांडव को रोक कर अहिंसा का प्रचार किया था। आज भगवान महावीर को जानने और जीने की आवश्यकता है।

शोभायात्रा में गाजे-बाजे और भक्ति संगीत की धुनों पर श्रद्धालु झूम उठे। जैन समाज के लोगों ने भजनों की स्वर लहरियों पर जमकर नृत्य किया। यात्रा के दौरान अहिंसा, जिन धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रदर्शित करती झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं।

यात्रा में पात्रों का चयन बोली की परंपरा के अनुसार किया गया। रथयात्रा ने पूरे क्षेत्र को धार्मिक उत्साह और आस्था के रंगों से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन नीरज जैन शास्त्री एवं राहुल जैन ने संयुक्त रूप से किया।


इस अवसर पर मुरादाबाद जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती नीलम जैन, दिगंबर जैन मंदिर रामगंगा विहार के अध्यक्ष संदीप जैन, संरक्षक सर्वोदय जैन, मंत्री नीरज जैन, कोषाध्यक्ष विकास जैन, उपाध्यक्ष सजल जैन, डॉ० पवन कुमार जैन, श्रीमती अलका जैन, अजय कुमार जैन, दीपाली जैन, संजय कुमार जैन, स्मिता जैन, अमन जैन एडवोकेट, प्रिया जैन समीर जैन, शिखा जैन, सुषमा जैन, उषा जैन इंजीनियर कमल कुमार जैन, अंकुर जैन, मोहित जैन, अनुज जैन, अविनाश जैन, युवा जैन मिलन की पूरी टीम सहित सैकड़ो धर्मावलंबी उपस्थित थे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!