हजारों विद्यार्थियों ने लिया संकल्प हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान

लव इंडिया, मुरादाबाद । जनपद के सैकड़ों परिषदीय विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम उल्लासपूर्वक मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शिक्षकों छात्रों और अभिभावकों ने पंच संकल्प लिए यह अभियान अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ प्र द्वारा आयोजित किया गया।

जनपद और मंडल में इस कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष/जिलाध्यक्ष मुरादाबाद शांति भूषण वर्मा के कुशल निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं समाज के जागरूक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और पंच-संकल्प लिए। इसमें
अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद बनाए रखने का संकल्प। विद्यालय की संपदा, संसाधन एवं समय को राष्ट्रधन मानते हुए संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग।

विद्यालय में भेदभावरहित और समभावयुक्त वातावरण का निर्माण। शिक्षा को केवल ज्ञान का साधन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और समाज-सेवा का माध्यम मानते हुए कार्य करना। विद्यालय को मात्र संस्था नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानकर उसके गौरव को बढ़ाने का सतत प्रयास। साथ ही सभी ने यह दृढ़ प्रतिज्ञा भी ली।.हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा है, हमारा अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है।

मंडल जिलाध्यक्ष शान्ति भूषण वर्मा ने बताया कि कि ये संकल्प अपने विद्यालय पर गर्व करने, समग्र विकास के प्रति समर्पण, भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व को रेखांकित करते हैं। जिला महामंत्री अकरम हुसैन ने बताया कि जनपद में हो रही भारी वर्षा के बावजूद शिक्षकों, शिक्षिकाओं और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। सभी ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि समाज में शिक्षक की गरिमा और शिक्षा का महत्व सर्वोपरि है तथा हमारे विद्यालय हमारा स्वाभिमान हैं।

जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद मिश्रा ने बताया कि यह अभियान न केवल विद्यालय और शिक्षक समुदाय की गरिमा को पुनर्स्थापित करता है, बल्कि गुरु-शिष्य परंपरा, शिक्षा और समाज को जोड़ने का कार्य भी करता है। किसी शिक्षक संगठन द्वारा प्रारम्भ किया गया विश्व भर में यह पहला अनूठा अभियान है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अकरम हुसैन जिला महामंत्री, अजयपाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश चन्द्र मिश्रा उपाध्यक्ष, सचिन शुक्ला उपाध्यक्ष, राजकुमार शर्मा संयुक्त महामंत्री, विजय शंकर पटवा संगठन मंत्री, राहुल तिवारी मीडिया प्रभारी, हरजीत कौर जिला उपाध्यक्ष महिला, अंजली, रीना मीणा, मंजूरानी, सरिता शर्मा, डॉ. रेखा रानी, हरीश तिवारी, दीप्ति खुराना, कुलदीप पंवार, राजीव गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा, विपेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मुजीबुर्रहमान जिला मंत्रीगण ब्लाक अध्यक्ष कुन्दरकी दीपकगोले, अनिलराज, फराज खान, ब्लाक अध्यक्ष बिलारी – पुष्पेन्द्र सिंह रहे।

इसके अलावा, दिनेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष मुरादाबाद ग्रामीण – वंदना सैनी, कुलदीप पंवार, रोहिताश सिंह, ब्लाक अध्यक्ष छजलैट गौरव यादव, छत्रसेन तनेजा, रामानंद यादव,ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुरद्वारा – आशीष चौहान, संजय भारती, रवि सिंह, ब्लाक भगतपुर, शीशपाल सिंह, संजय सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह, ब्लाक मूंढापांडेब ब्लॉक अध्यक्ष- योगराज सिंह, रामचंद्र सैनी, ब्लॉक डिलारी विश्नजीत मलिक, अमित कुमार सहित दाधिकारी जिनकी सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बना।