संत समाज के सम्मान और हिंदू आस्था की रक्षा के लिए Shiv Sena का संघर्ष जारी रहेगा

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के आह्वान पर शिवसेना पदाधिकारियों एवं शिवसैनिकों ने महानगर मुरादाबाद सहित जिले की विभिन्न तहसीलों में आक्रोश व्यक्त किया।

पूरे हिंदू समाज में रोष व्याप्त

आरोप है कि माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी को स्नान के लिए जाने से रोका गया तथा साधु-संतों व महंतों के साथ प्रशासन द्वारा अभद्रता की गई। इसे लेकर पूरे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है।

मनोकामना मंदिर पर धरना, अधिकारियों के निलंबन की मांग


शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मनोकामना मंदिर पर धरना प्रदर्शन करते हुए शंकराचार्य जी एवं साधु-संतों के सम्मान की रक्षा तथा कथित रूप से दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की। शिवसेना नेताओं ने कहा कि संत समाज का अपमान हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विभिन्न मंदिरों में रोजाना धरना देने का एलान


जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि शिवसैनिक महानगर के प्रमुख मंदिरों—बालाजी मंदिर, काली जी का मंदिर, हाथी वाला मंदिर, हनुमान मूर्ति मंदिर, गीता ज्ञान मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिवाला मंदिर, झारखंडी मंदिर और 84 घंटा मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर प्रतिदिन धरना देकर शंकराचार्य जी के सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक तहसील स्तर पर भी शिवसेना मंदिरों में धरना प्रदर्शन करेगी।


चेतावनी: मांगें न मानी गईं तो आमरण अनशन


शिवसेना ने चेतावनी दी कि यदि शंकराचार्य जी को माघ मेले में स्नान से रोके जाने की घटना पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो संगठन आमरण अनशन शुरू करेगा। शिवसेना नेताओं ने एक स्वर में कहा कि संत समाज के सम्मान और हिंदू आस्था की रक्षा के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।


ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद


धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुदित उपाध्याय, कमल सिंह राव, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, शिबू पांडे, आकाश सिंह, पंकज पाल, बादाम सिंह, मयंक सैनी, दीपक भाई, शरद कपूर, अंकुल टंडन, सुरेश सैनी, अशोक सैनी सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!