भोजन नियंत्रित रसायन से मोटापे के इलाज में नई उम्मीद


बदलती जीवन शैली के चलते लोग मोटापे के अधिक शिकार हो रहे हैं। इससे निपटने के लिए तमाम दवाएं बाजार में हैं, लेकिन उपयुक्त व कारगार दवा की तलाश है।

एक ताजा शोध में पाया है कि मस्तिष्क में पाए जाने वाले रसायन डोपामाइन और सेरोटोनिन भूख और भोजन के सेवन को नियंत्रित करने का काम करते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि यह निष्कर्ष माटापे की कारगर दवा विकसित करने में मददगार हो सकता है।

अमेरिका के बायलर कालेज आफ मेडिसिन के अध्ययनकर्ताओं समेत शोधकर्ताओं ने पशु माडल पर अध्ययन के दौरान पाया कि मस्तिष्क में पाए जाने वाले दो रसायन भूख और भोजन करने को प्रबंधित करते हैं।

डोपामाइन उत्तेजित करने का काम करता है, जबकि सेरोटोनिन को मूड स्टेबलाइजर के रूप में जाना जाता है। शोध का निष्कर्ष मेटाबोलिज्म जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!