Shiv Sena: रोड पर दुकान है तो दुकानदार बड़े अक्षरों में नाम लिखाएं

लव इंडिया मुरादाबाद। बुधवार को शिवसेना कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को मुरादाबाद के शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्रअरोड़ा ने संबोधित किया। कहा कि सावन का महीना चल रहा है, सभी भाइयों से कांवरियों की सेवा के लिए जगह-जगह स्वागत और रोड पर दुकान हैं तो अपनी दुकान का नाम सभी दुकानदार बड़े-बड़े अक्षरों में लिखाएं।

कहा कि शिवसेना सावन के महीने में संभल के हरिहर मंदिर पर जल चढ़ाने की तैयारी कर रही है। शिव सैनिकों को जल्द ही जल चढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे तथा शिव सैनिकों को मंदिरों के आस पास सफाई व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था में कोई कमी होती है, तो नगर पालिका को सूचित करने के निर्देश दिए। शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिरों पर जल चढ़ाने के लिए शिव सैनिकों से निवेदन किया।

बैठक में मुख्य रूप से मुरादाबाद के शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा, जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना अरुण ठाकुर महेश सिंह सुशील शर्मा भूरा भाई विनोद यादव कुश सक्सेना सौरभ सक्सेना राजेश ठाकुर संजीव सक्सेना अमित गुप्ता मयूर गुप्ता संजीव सक्सेना दिनेश आजाद निपेंद्र चौधरी पुनीत अरोड़ा पुखराज गुप्ता आदि शिव सैनिक शामिल रहे।

error: Content is protected !!