47वें President बने Donald Trump : नए युग की America में शुरुआत हो गई

वाशिंगटन। विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका ने आज से नये युग की शुरूआत हो गयी। चुनाव जीत कर इतिहास रचने वाले रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद अमेरिका के 47वें और अपने जीवन में दूसरी बार के राष्ट्रपति बन गये।

ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल बिल्डिंग के अंदर हुआ। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से कई खास मेहमान शामिल हुए इसमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। अन्य वैश्विक मेहमानों में चीन के उपराष्ट्रपति, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री समारोह में शामिल हुए। समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा भी शामिल हुए।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कैपिटल बिल्डिंग में शपथ लेने के लिए पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप का जोरदार तालियों से स्वागत किया गया। उनके समर्थकों ने नारे भी लगाए। जेडी वेंस ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11:40 बजे से कुछ समय पहले कैपिटल रोटुंडा में प्रवेश किया। फिर ट्रंप ने कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के शीर्ष सदस्यों के साथ प्रवेश किया। ट्रंप ने आते समय कुछ लोगों से हाथ मिलाया और अपनी पत्नी मेलानिया का भी अभिवादन किया।

अमेरिका की सशस्त्र सेना के कोरस और ओपेरा गायक क्रिस्टोफर मैकचियो ने शपथ ग्रहण समारोह के आधिकारिक रूप से शुरू होने से पहले ओह, अमेरिका गीत गाया। यह ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान होने वाले कई संगीत प्रदर्शनों में से एक है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्टस के नेतृत्व में कोर्ट के सभी सदस्य समारोह में पहुंचे। जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाई।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और पूर्व प्रथम महिला लॉरा बुश और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समारोह में पहुंचे। पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा इस समारोह में शामिल नहीं। उनके कार्यालय ने पिछले सप्ताह इस बारे में घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!