महानगर अध्यक्ष जुनैद इकराम बोले- संवैधानिक मूल्यों व लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस हमेशा प्रतिबद्ध

लव इंडिया, मुरादाबाद। संविधान निर्माता, कानून मंत्री बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर चौमुखापुल कांग्रेस कार्यालय पर बाबा साहिब को श्रद्धांजलि देते महानगर अध्यक्ष जुनैद इकराम ने कहा कि व संवैधानिक मूल्यों एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगे। सभी उपस्थित जनों द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।

महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम ने अपने विचार रखते हुए कहाँ की ” बाबा साहब अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता और एक महान सामाजिक सुधारक थे. उन्होंने जीवन भर दलितों, शोषितों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. कांग्रेस पार्टी बाबा साहब के विचारों को हमेशा सम्मान देती रही है और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में बराबरी, न्याय और समानता की बात करती है।


कार्यक्रम मे पूर्व महानगर अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अनुभव मेहरोत्रा, आनन्द मोहन गुप्ता, अशोक कपूर, अरशद परवेज़ एडवोकेट, फहीम मिर्ज़ा, शिवराज गुर्जर, पार्षद शमशेर अली, भारतीय परवेज़ इस्लाम, इरम कदीर, मोअज़्ज़म अली पत्रकार,रिहान अहमद, नदीम उद्दीन कातिब, मोअज़्ज़म अली, मौ नईम उर्फ़ पप्पू, कमर सलीम, जावेद नवी, इफ़्तेख़ार मोहम्मद, हाजी वसीम, एड नेम सिंह, जहीम चौधरी, मुशाहिद चौधरी, मोहम्मद आदिल, नज़ाकत ठेकेदार, कामिल मंसूरी, काशिफ मुरादाबादी आदि रहे।

उपरोक्त के अलावा, अनमोल गुप्ता, शरीफ घोसि, सुफियान, गुड्डे भाई, दानिश कुरैशी, बब्बन नेता, प्रमोद कौशिक, सफ़दर अब्बास एडवोकेट, शकील कुरैशी, सय्यद इकराम अली, मौ वसीम, अफसर अली, शाह फ़िरोज़ इकरामवादी, अफसर खान, गुलमोहम्मद, सिराज,राजा, फैज़ान, वाहिद भाई, शंन्नो पठान, अनिल गुर्जर, सिराज मंसूरी, समीर, सरताज़ कुरैशी, शकील चौधरी, मेहरुद्दीन पाशा, फरीद चौधरी, जुनैद अंसारी, इरफ़ान खान,अनुराग शर्मा, मोहम्मद असलम, आफताफ पधान, अकबर अली अंसारी, आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!