सुहागरात को ही शौहर को दी धमकी: पीछे हटो नहीं तो अंजाम बुरा होगा…

लव इंडिया, मुरादाबाद। शादी (सुहागरात) की रात को ही दी धमकी पीछे हटो नहीं तो अंजाम बुरा होगा… यह कहना है मुरादाबाद जनपद के मझोला थानांतर्गत ग्राम ढक्का, निकट सरकारी विद्यालय निवासी शाने अली उर्फ शानू पुत्र श्री फिरासत अली का, जो निकाह के बाद से खौफजदा है और बुधवार को परिजनों व ग्रामीणों के साथ कचहरी पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। निकाह इसी साल दो महीने पहले 16 अप्रैल को हुआ था।

बकौल शाने अली उर्फ शानू के, उसकी शादी (निकाह) इसी साल 16 अप्रैल 2025 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार गांव के ही राहत जान की पुत्री से संपन्न हुई थी। शादी के बाद प्रथम रात्रि को ही पत्नी ने यह स्वीकार किया कि यह विवाह उसकी मर्जी के विरुद्ध हुआ है, तथा वह मुझसे किसी भी प्रकार का वैवाहिक संबंध नहीं रखना चाहती क्योंकि वह विगत दो वर्षों से कई युवकों के साथ प्रेम संबंध रखती है।

बकौल शाने अली उर्फ शानू के, उसने यह भी बताया कि उन युवकों से उसके शारीरिक संबंध भी स्थापित हो चुके हैं। मैंने मीठी बातों में लेकर उसकी स्वयं की जुबानी इन तथ्यों को रिकॉर्ड कर लिया है, जिसमें उसने अपने प्रेमियों के नाम भी बताए हैं। जिन युवको के नाम बताये हैं, वह सभी नशेड़ी एवं अपराधिक किस्म के लोग हैं। हम दोनो के बीच हुई वार्ता की रिकार्डिंग पत्र के साथ संलग्न पैन ड्राईव में मौजूद है।

बकौल शाने अली उर्फ शानू के, उसने विवाह की पहली ही रात वैवाहिक संबंध स्थापित करने से इनकार कर दिया और अगले दिन बिना किसी को बताए घर में रखे सोने-चांदी के समस्त जेवरात लेकर मायके चली गई। जब मैंने उससे फोन पर संपर्क किया, तो उसने मेरे साथ रहने से इनकार कर दिया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर मैंने ज़बरदस्ती साथ रखने की कोशिश की तो वह अपने परिजन या प्रेमियों से मुझे मरवा देगी। इस संबंध में जब मेरे पिता ने राहत जान ( पत्नी के पिता) से वार्ता की, तो उन्होंने भी अपनी बेटी का पक्ष लेते हुए पूरे परिवार को झूठे दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

वहीं 17 जून 2025 को जब मैं किसी निजी कार्य से बाइक द्वारा घर से बाहर निकला, तो मेरी पत्नी के कथित प्रेमियों ने मुझे रास्ते में रोककर मेरे साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। यह बात अत्यंत अपमानजनक, अमानवीय एवं मयावह है। इस प्रकरण में भी प्रार्थी द्वारा थाना मझोला प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया था।

बकौल शाने अली उर्फ शानू के, इस समय मेरा पूरा परिवार मानसिक तनाव में है और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। मैंने इस विषय में थाना मझोला में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है।

बकौल शाने अली उर्फ शानू के, मेरी शादी में लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व अन्य सामान खर्च हुए, जिन्हें मेरी पत्नी लेकर चली गई है। अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों की गंभीरता को समझते हुए मेरी ओर से दी गई शिकायत पर शीघ्र उचित कानूनी कार्यवाही की जाए, जिससे मुझे एवं मेरे परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!