Shri Digambar Jain Mahila Maha Samiti ने अक्षय तृतीय उत्सव मनाया

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति ने अक्षय तृतीया उत्सव मनाया । अक्षय तृतीया के महान पर्व पर जैन धर्म के अनुसार प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान को 13 महीने 8 दिन पश्चात राजा श्रेयांश द्वारा कठिन व्रत के उपरांत इक्षु रस आहार हुआ था। जैन मतानुसार दानों में सर्वश्रेष्ठ दान आहारदान है, इसीलिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही पावन माना जाता है।

इस दिन सभी जैन श्रावक बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शहर में जगह-जगह निशुल्क इक्षुरस का वितरण करवा कर पुण्य अर्जित करते हैं और खुशियां मनाते हैं। जैन धर्म के आदि प्रवर्तक सभी ने शीश झुकाते हैं। ऋषभ प्रभु के पारण दिन को अक्षय तृतीया मानते हैं। अक्षय तृतीया के इस महान दिन पर श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति मुरादाबाद द्वारा जेना गेस्ट हाउस बुध बाजार चौराहा पर इक्षुरस गन्ने का रस वितरण करके धर्म प्रभावना की गई।


इस दौरान, शिखा जैन प्रांतीय अध्यक्ष, विधि जैन प्रांतीय उपमंत्री, एकता जैन प्रांतीय सांस्कृतिक मंत्री, ममता जैन मंडल अध्यक्ष, अर्चना जैन अध्यक्ष अलका जैन उपाध्यक्ष, मृदुला जैन उपमंत्री ,अंजू जैन, शिवानी जैन, मेघा जैन, शिखा जैन मंत्री महिला जैन समाज ऋतु जैन, शिप्रा जैन, सरिता जैन, रुचि जैन, दीप्ति जैन आदि समिति की सभी बहनों का पूर्ण सहयोग रहा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!