महाकुंभ और साधु संतों पर आपत्तिजन टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार

लव इंडिया मुरादाबाद।. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक महिला प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ और साधु संतों के बारे में आपत्तिजन टिप्पणी करते हुए नजर आ रही थी। अब इस महिला को मुरादाबाद की पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई महिला आठ माह की गर्भवती बताई जा रही है। इसलिए इसको जमानत मिल गई है। पहले यह महिला मुरादाबाद रहती थी और आजाद समाज पार्टी से जुड़ी हुई थी।

आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक महिला महाकुंभ और साधु संतों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही थी। इसके बाद इस महिला के खिलाफ मझोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। यह रिपोर्ट प्रमोद सैनी की तहरीर पर मझोला पुलिस ने दर्ज की थी और पुलिस ने यह रिपोर्ट धारा-196(1), 299, 302, 353(1)(c), 353 (2) बीएनएस, 67 आईटी एक्ट

के तहत दर्ज की थी।

रिपोर्ट दर्ज के बाद से यह महिला भूमिगत हो गई थी, जबकि पुलिस इसकी लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि महिला नोएडा में छिपकर रह रही है। इस पर उच्च अधिकारियों के आदेश पर मंजुला पुलिस नोएडा पहुंची और गुरुवार को इसे गिरफ्तार कर लिया। इस महिला का नाम निर्देश देवी पत्नी देवीराम निवासी रोशनपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्ध नगर बताया गया। पुलिस में ऐसे अदालत में पेश किया जहां से इसे जमानत मिल गई।

महिला द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक

धारा-196(1),299,302,353(1)(c),353 (2) बीएनएस,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!