Shivsena ने शुरू किया “जाति भेदभाव मिटाओ, हिंदुत्व का भगवा लहराव” अभियान

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना द्वारा आज ‘जाति भेदभाव मिटाओ,हिंदुत्व का भगवा लहराओ’ का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिला प्रमुख और युवा शिवसेना महानगर प्रमुख शिबू पांडे हरथला गांव के क्षेत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की।

आज आयोजित बैठक में मुख्य रूप से हिंदुत्व को जगाने और भेदभाव मिटाने को लेकर शिव सैनीको घर-घर जाकर भागवा लगाने का कार्य सौंपा गया, बैठक में महानगर प्रमुख शिबू पांडे जी को 50 वार्डों में कार्यक्रम के लिए बैठक और अभियान चलाने का कार्य सोपा गया।

जिला प्रमुख ने शिव सैनिको को संबोधित करते हुए राष्ट्र व हिंदुत्व के लिए समर्पण व देश पर शहीद होने वालों की जीवन गाथा को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, शिबू सैनी, अरुण ठाकुर, तिलक राज शर्मा,नीतीश कुमार, राहुल सिंह, आकाश सिंह आदि ने भाग लिया।