विदेश में भारत को बदनाम करना कांग्रेस और राहुल गांधी का कल्चर: ओम प्रकाश राजभर

🟠 सुभासपा ने खड़ी की वर्दीधारी ‘सुहेलदेव सेना’, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण और दिशा

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा और चर्चित कदम उठाते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। अमरोहा में जनसभा के बाद मुरादाबाद पहुंचे राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस की राजनीति, युवाओं की दिशा और अपनी नई संगठनात्मक पहल ‘सुहेलदेव सेना’ को लेकर कई अहम बातें कहीं।


🧾 अमरोहा की जनसभा के बाद मुरादाबाद में बड़ा बयान

अमरोहा में आयोजित जनसभा के बाद मुरादाबाद पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से खुलकर बातचीत की।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुरादाबाद प्रवास के दौरान मानसरोवर कॉलोनी साई हॉस्पिटल के पास स्थित कार्यालय में विपक्षी दलों पर तीखे शब्दों में हमला बोला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कई बयान दिए।

🧾 राहुल गांधी पर सीधा हमला, कांग्रेस पर निशाना, सत्ता पाने के तरीकों पर उठाए सवाल

राजभर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में चुनावी अनियमितताओं की शुरुआत सबसे पहले कांग्रेस ने की। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में बने रहने और सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने गलत तरीकों का सहारा लिया और इसी क्रम में इंदिरा गांधी के कार्यकाल का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश की मां-बहनों को गालियां देना कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति रही है।

🧾 समाजवादी पार्टी की कार्यशैली पर टिप्पणी

समाजवादी पार्टी को लेकर राजभर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा की राजनीति जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी। उनके अनुसार, पार्टी ने बार-बार मौके मिलने के बावजूद जनहित में ठोस और स्थायी कार्य नहीं किए।

🧾एसआईआर मुद्दे पर विपक्ष के रुख पर सवाल

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विपक्ष के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि एक ओर विपक्ष सड़क से सदन तक हंगामा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। उन्होंने इसे विपक्ष का दोहरा रवैया बताया।

🧾 प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों की सराहना

राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को विश्व पटल पर सर्वोच्च स्थान दिलाया है।

🧾 राहुल गांधी को नहीं दिखती उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की प्रगति नजर नहीं आती, इसलिए वे विदेशों में भारत की छवि खराब करते हैं।

🧾 सुभासपा की नई संगठनात्मक पहल

ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के तहत ‘सुहेलदेव सेना’ के गठन की घोषणा की।

🧾 यूनिफॉर्म में दिखेंगे सदस्य

सुहेलदेव सेना के सदस्य वर्दी, बैरेट कैप और कंधों पर रैंक के सितारों के साथ नजर आएंगे।

🧾एनडीए की मजबूती को लेकर आत्मविश्वास

भाजपा प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के संदर्भ में राजभर ने कहा कि एनडीए को इससे राजनीतिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि आने वाले लंबे समय तक उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन को चुनौती देना किसी भी दल के लिए आसान नहीं होगा।

🧾 ‘वंदे मातरम’ विवाद पर स्पष्ट रुख

‘वंदे मातरम’ को लेकर चल रही बयानबाज़ी पर राजभर ने कहा कि जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए संघर्ष किया, बलिदान दिया और राष्ट्र के लिए आवाज़ बुलंद की, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने इसे देशभक्ति से जोड़ते हुए विपक्ष की आलोचना की।

🧾 युवाओं से इतिहास समझने की अपील

राजभर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश के इतिहास को समझें और यह जानें कि भारत ने कितने वर्षों तक गुलामी झेली और किन महापुरुषों के संघर्ष से आज़ादी मिली। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है, जबकि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा न होने के कारण वह विरोध की राजनीति कर रहा है।

🧾 सैन्य ढांचे की तर्ज पर संगठन

इस संगठन की संरचना पूरी तरह सैन्य ढांचे की तर्ज पर तैयार की गई है।

🧾 कमांडर से इंस्पेक्टर तक रैंक सिस्टम

कमांडर, सीओ, डीएसपी, एसआई और इंस्पेक्टर जैसे पदनाम तय किए गए हैं।

🧾 पार्टी प्रवक्ता अरुण राजभर का बयान

राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि पहले भी सुहेलदेव सेना थी, लेकिन अब इसे औपचारिक रूप दिया जा रहा है।

🧾 सभी सदस्यों को मिलेगा आई-कार्ड

सभी सदस्यों को पार्टी की ओर से पहचान पत्र, यूनिफॉर्म और रैंक दिए जाएंगे।

🧾 युवाओं को भटकने से बचाने की पहल

अरुण राजभर के अनुसार, इसका मकसद युवाओं को गुमराह होने से बचाना है।

🧾 18 से 25 वर्ष के युवाओं पर फोकस

गांवों में बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं जिन्हें अपने भविष्य की दिशा नहीं पता।

🧾 प्रशिक्षण का मजबूत सिस्टम

रिटायर्ड पीसीएस, आईएएस, लेखपाल, एसआई और अन्य अधिकारी प्रशिक्षण देंगे।

🧾 रोजगार और व्यक्तित्व विकास

यह सेना युवाओं को रोजगार के अवसर और अनुशासन सिखाने में मदद करेगी।

🧾 22 जिलों से शुरुआत

अभी इस अभियान की शुरुआत 22 जिलों में की गई है।

1️⃣8️⃣ पूरे यूपी में विस्तार की योजना

जल्द ही इसे पूरे उत्तर प्रदेश में फैलाया जाएगा।

1️⃣9️⃣ एक लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य

इस वर्दीधारी फोर्स में एक लाख युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

2️⃣0️⃣ सामाजिक ऊर्जा को सकारात्मक दिशा

राजभर का कहना है कि इससे समाज में अनुशासित युवा शक्ति मजबूत होगी।


👤 ओमप्रकाश राजभर: संक्षिप्त परिचय

2️⃣1️⃣ जन्म और शिक्षा

ओमप्रकाश राजभर का जन्म 15 सितंबर 1962 को वाराणसी में हुआ।
उन्होंने बलदेव डिग्री कॉलेज, वाराणसी से स्नातक किया।

2️⃣2️⃣ पारिवारिक जीवन

26 अप्रैल 1979 को तारामणि से विवाह हुआ। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।

2️⃣3️⃣ राजनीतिक सफर की शुरुआत

राजनीति में आने से पहले वे बसपा में थे और वाराणसी के जिला अध्यक्ष रहे।

2️⃣4️⃣ विधानसभा चुनाव और मंत्री पद

2017 में ज़हूराबाद से विधायक बने और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे।

2️⃣5️⃣ उतार-चढ़ाव भरा राजनीतिक सफर

2019 में मंत्रिमंडल से हटाए गए, 2022 में सपा गठबंधन से चुनाव लड़ा और 2024 में दोबारा मंत्री बने।







error: Content is protected !!