हिन्दू कॉलेज में NISM के सौजन्य से युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला

लव इंडिया, मुरादाबाद। हिन्दू कॉलेज, मुरादाबाद के वाणिज्य संकाय द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभूति बाज़ार संस्थान NISM के सौजन्य से युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला 01–02 दिसम्बर 2025 का आयोजन किया गया।

पंजीकरण पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर


इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, निवेश से जुड़ी जोखिमों एवं बाज़ार की अनियमितताओं से बचाव के उपायों की समझ विकसित करना था। कार्यशाला में केवल 80 सीटें निर्धारित थीं तथा पंजीकरण पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर किया गया।

निवेश संबंधी सावधानियों और अवसरों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. एसएस रावत रहे, जिन्होंने वित्तीय जागरूकता को समय की आवश्यकता बताते हुए विद्यार्थियों को निवेश संबंधी सावधानियों और अवसरों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपा बालियान द्वारा अत्यंत सफलतापूर्वक किया गया।

पूँजी बाज़ार की भूमिका और विद्यार्थियों के वित्तीय व्यवहार पर सारगर्भित विचार



कार्यशाला के पहले दिन विशेषज्ञों ने वित्तीय विषयों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए डॉ.अजीत कुमार मौर्य, कार्यशाला संयोजक, ने वित्तीय योजना, निवेश प्रबंधन और जोखिम विश्लेषण पर प्रभावी प्रस्तुति दी। प्रो.कमल सिंह, सकांय अध्यक्ष,ने वित्तीय जागरूकता, पूँजी बाज़ार की भूमिका और विद्यार्थियों के वित्तीय व्यवहार पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए।

इनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ी



कार्यक्रम में कई वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. एसके रस्तोगी, डॉ. रमेश चंद्र, डॉ.सुनील कुमार, डॉ. सोहन कुमार रजक, प्रो एन. यू. खान आदि शामिल थे। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ी।

प्रतिभागियों के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं



कार्यशाला का प्रमुख लक्ष्य विद्यार्थियों को वित्तीय निर्णय क्षमता विकसित करने, निवेश के अवसरों को पहचानने तथा बाज़ार में होने वाली अनियमितताओं से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक ज्ञान उपलब्ध कराना था
प्रतिभागियों के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं था।
पूर्ण उपस्थिति वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।

प्रेरणादायक और व्यावहारिक रूप से उपयोगी



प्राचार्य प्रो. एस. एस. रावत ने सभी वक्ताओं, संकाय सदस्यों एवं प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और व्यावहारिक रूप से उपयोगी बताया।

error: Content is protected !!