मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

संबल। मिशन इंटरनेशनल अकादमी में 15 अगस्त को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी श्री मुशीर खान तरीन, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शायर सुल्तान खान कलीम, स्कूल प्रधानाचार्य विल्सन राजन वरिष्ठ शिक्षिका परवीन ताज द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर किया गया। विद्यालय परिसर ‘हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद’ और स्वतंत्रता “सेनानी अमर रहे” के नारों से गूंज उठा।


फैजान अली ने सभी अतिथि और महानुभावों का स्वागत किया । इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें असना अनाबिया अली खान, , आज़मी, सृष्टि सिंह, शफ़क़ फातिमा और उनकी पूरी टीम आदि ने गीत व कविताएँ प्रस्तुत कीं।

मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक मुशीर खान तरीन ने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश के नागरिकों ने अपने जीवन का सर्वोच्च त्याग देकर यह आज़ादी हासिल की है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री विल्सन राजन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमें अपना देश सर्वोपरि रखकर, ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करना चाहिए।

अंत में जुनैद इब्राहिम और दरक्षा अब्बास ने सभी का शुक्रिया अता किया ।

कार्यक्रम के सफल संचालन में जिया उल्ला खान, नीलोफ़र खान, मदीहा, सामिया, जावेद खान, रब्बें नवाज़, तनज़ीम कासमी, आमिर रज़ा, , युसूफ अली आदि का विशेष योगदान रहा

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!