राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने गंगा मैय्या की आरती संग किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा वैशाख पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा पर भारत विजयी भव की कामना के साथ श्री रामगंगा मैय्या की भव्य महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ प्राचीन गंगा मंदिर अटल घाट निकट कटघर रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि यह भगवान बुद्ध का देश है जो अहिंसा के पुजारी हैं के साथ साथ भगवान परशुराम, राम और कृष्ण भी इसी धरती पर पैदा हुए जो दुश्मन हर नीति से परास्त करना जाते थे,हर भाषा में जवाब देना जानते थे।देश की जनता को आतंकवाद सहन नहीं तुम एक मारोगे तो हम दस मारेगे ।
हमें अपनी सेनाओं पर पूर्ण विश्वास है। हमारी सेना विश्व की श्रेष्ठ सेनाओं में से हैं।
विश्व विजयी झण्डा प्यारा झण्डा ऊंचा रहे हमारा।
उन्होंने कहा कि देश के मान सम्मान की रक्षा करने लिए हर समय तैयार है।
हमारे देश की सेना ने दुश्मन को मुंह तोड जवाब दिया है हम कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ खड़े हैं।
कार्यक्रम में पुजारी महेंद्र पंडित विनोद शर्मा,आचार्य विनीत शर्मा,पुजारी भारत सिसोदिया,श्याम शुक्ला,सतीश अग्रवाल आचार्य कामेश्वर मिश्रा,संतोष गुप्ता, गिरधर शर्मा, अनिल रस्तोगी,शिव शंकर बंसल, अंकित सक्सेना,शकुंतला शर्मा, वन्दना शर्मा, सुमन रोहिल्ला, सुनीता सहित अनेक भक्त शामिल रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!