लव इंडिया, मुरादाबाद। प्रदेश महासचिव अनवार मलिक के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधित्वमण्डल नगर आयुक्त से मिला।

उन्होंने मुरादाबाद की कुछ समस्याओं पर चर्चा की, जिसमें मुरादाबाद की लावारिश कुत्तों के लिए अनवार मलिक ने कहा कि मुरादाबाद में नहीं उत्तर प्रदेश के अन्दर लावारिश कुत्तों को पकडकर गुरादाबाद के दूर के जंगलों में छोड़ा जाये या इसकी कोई ऐसी योजना लायें जिससें लावारिश कुत्तों का पैदावार कम हो, क्योंकि कुत्ता हाँक सफादार होता है उसी की एक नस्ल लावारिश कुत्तों में हैं। जिसका कोई रख रखाव नहीं करता जिससे वाडाँ में व गुरुद्वारे, मस्जिदा वादिश और गिरजा घर के आसपास आवारा कुत्तों व पालतू कुत्तों का आतंक बना हुआ है।

कहा कि नगर निगम के बने पार्कों के पास सुबह 5 बजे बुजुर्ग महिलायें व बच्चे पाकों व सड़कों पर जब पाकोगम घूमने के लिए जाते हैं या लोग जब पूजा व नमाज के लिए जाते हैं तो कुत्ते उन पर हमला कर देते हैं और काट कर घायल कर देतें हैं तथा वाहन चालकों के पीछे दौड़ते हुए एक्सीडेंट करा देते है जिससे चालक व उनसे टकराने पर होने वाली दुर्घटना से मृत्यु तक हो जाती है. इस तरह से कम्पनी बाग पार्क एम्मडीए के पास कॉलोनी व निगम में बने पाकों में आए दिन घटना घटित होती रहती हैं।

इस दौरान, महानगर अध्यक्ष, असलम अंसारी पूर्व पार्षद, रूहेलखण्ड क्षेत्रीय महासचिव, सैययद राशिद अली, रूहेलखण्ड क्षेत्रीय महासचिव युवा, शहनवाज मलिक, युवा नेता, यासिन मलिक, महानगर उपाध्यक्ष, रईस मलिक, युवा नेता, सलमान वरवलान आदि रहे

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!