4 जून से चल रहे Bharat Scout Guide के Water service camp का समापन

मुरादाबाद। समाज सेवा से अच्छे संस्कार सिखाती है स्काउट गाइड संस्था मुख्य विकास अधिकारी इमरान मृणाली अविनाश जोशी मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने भारत स्काउट गाइड संस्था मुरादाबाद द्वारा 4 जून से चलाए जा रहे जल सेवा शिविर के समापन किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि यह जल सेवा शिविर विद्यार्थियों में समाज सेवा से राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित करने का माध्यम है अपने सभी पदाधिकारी को संबोधित करते हुए स्काउट गाइड कार्यक्रमों को सभी विद्यालयों में आयोजित करने का आवाहन किया।

आज के समापन समारोह में सम्मिलित होकर डीआईओएस द्वितीय सर्वेश कुमार ने स्काउट गाइड की सेवा भावना को सभी विद्यार्थी अपने जीवन में अपने और दूसरों की सहायता करते हुए आगे बढ़े साथ ही एसोसिएट दी आईओएस शतानंद शर्मा ने सभी का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि स्काउट गाइड संस्था बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करती है हम सभी लोगों को इस संस्था से जुड़ना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मधुबाला त्यागी ने स्काउट गाइड को एक पवित्र संस्था बताया। जिला सचिव डॉ.सुरेंद्र वर्मा ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि 4 जून से चल रहे इस शिविर में 32 विद्यालयों केलगभग 175 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया और समर्पण के भाव से यात्रियों को भीषण गर्मी में शीतल जल उपलब्ध करवाया।

जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों से प्रत्येक दिन एक सेवा कार्य करने का प्रण लिया। कब कमिश्नर संजय सिंह ने भीषण तपती दोपहरी में स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। बुलबुल कमिश्नर मधु सक्सैना ने छोटे बच्चों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। स्काउट गाइड में यूथ विंग की कैप्टन बबीता मल्होत्रा ने सभी को स्काउट गाइड मूवमेंट से जुड़ने की प्रेरणा दीआज सभी स्काउट गाइड को उनके सेवा भाव के लिए पुरस्कृत किया गया । आज के जन सेवा शिविर के समापन पर फर्स्ट प्रेसिडेंट स्काउट से सम्मानित विजय मल्होत्रा पूर्व सचिव राजीव पाठक स्काउट मास्टर अमित कुमार काउंसलर मोनिका सोलंकी काउंसलर मनोज कुमार काव्य भटनागर मोनू यादव एसएस इंटर कॉलेज के स्काउट मास्टर शैलेंद्र यादव असिस्टेंट स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर बृजेश कुमार सभी विद्यालयों के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!