Samvedna Kids Play School के बच्चों ने किया मार्च पास्ट
लव इंडिया मुरादाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बर्तन बाजार में स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट करके देश हित और देश के विकास के लिए काम करने का संदेश दिया।
इस दौरान, संवेदना किड्स प्ले स्कूल के बच्चों के साथ में व्यापार मंडल के संरक्षक में संस्थापक विजय अग्रवाल, विपिन गुप्ता, डॉ.मीरु मेहरोत्रा, संजय अग्रवाल, निर्मल मेहता, हरिओम गुप्ता व अन्य व्यापरीकरण मौजूद रहे ।