Commissioner से मिले Shiv Sainik, कहा-शिवाजी मार्ग पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापना हो

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने छत्रपति शिवाजी मार्ग पर शिवाजी की प्रतिमा लगाने की मांग को दोहराते हुए कमिश्नर से भेंट की। शिव सैनिको ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर उनके संज्ञान में लाया कि शिवसेना कब से मूर्ति स्थापना के लिए प्रयासरत है एवं मुरादाबाद के हिंदुओं की भी मांग है। जिसे भाजपा सरकार स्मार्ट सिटी के तहत पूरा कर सकती है।

इस पर कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने इस मूर्ति स्थापना के विषय में नगर आयुक्त व मेयर से बात की और जल्द ही मूर्ति स्थापना का भी आश्वासन दिया। अंत में शिव सैनिकों ने बड़ी वाली मूर्ति की स्थापना करने पर भी कमिश्नर को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम में कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, विपिन भटनागर, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, राहुल कुमार, पंकज पाल अशोक सैनी, सुरेश सैनी, नितेश आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!