Suheldev Bharatiya Samaj Party का आरोप: मुरादाबाद मंडल के प्रत्येक थानाक्षेत्र में खुलेआम हो रहा नशा, जुआ, शराब, सट्टे का अवैध कारोबार

लव इंडिया, मुरादाबाद। Suheldev Bharatiya Samaj Party के आरोप ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है क्योंकि यह भाजपा गठबंधन की सहयोगी पार्टी है और ऐसे में अगर यह आरोप लगाए तो स्पष्ट है कि दाल में काला जरूर है। फिलहाल, Suheldev Bharatiya Samaj Party का आरोप है कि मुरादाबाद मंडल के प्रत्येक थानाक्षेत्र में नशा, जुआ, शराब, सट्टे का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है। डीआईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र को संबोधित ज्ञापन को धरना शुरू होने से पूर्व ही पार्टी कार्यालय पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह ने लिया।

मालूम हो कि जिलाध्यक्ष रवि चौधरी के नेतृत्व में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारी /कार्यकर्ताओं ने डीआईजी कार्यालय मुरादाबाद पर धरना/प्रर्दशन का ऐलान किया था। इनका कहना था कि मुरादाबाद मण्डल में हो रहे खनन, जुआ, सट्टा, शराब के अवैध कारोवार को तत्काल रोकने के साथ ही निम्नाकिंत बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हैं। कटघर थानार्न्तगत दस सराय चौकी क्षेत्र में डवल फाटक पुल के नीचे नशा, जुआ, शराब, गांजा आदि का अवैध कारोवार खुलेआम हो रहा है। इस अवैध कारोवार में अभी हाल ही में दो वाहूवली गुटों में गोलीवारी भी हुई थी तथा विगत वर्षों में कई व्यक्तियों की मृत्यु व हत्याएं भी हो चुकी है। अतः इस पर तत्काल कार्यवाही की जाए।

यह कहा गया है ज्ञापन में

मुरादाबाद मण्डल के प्रत्येक थाना क्षेत्र में नशा, जुआ, शराब, सट्टे का अवैध कारोवार खुलेआम हो रहा है, जिससे युवा पीढी नशे की आदी हो रही है अतः इस पर तत्काल रोक लगाई जाऐ। थाना भोजपुर, भगतपुर, कटघर, मझोला और थाना में डम्परों द्वारा अवैध खनन का कारोवार हो रहा है यह खनन के डम्परों का अवैध रुप से संचालन हो रहा है, पुलिस की मिली-भगत से अवैध कारोवार हो रहा है। भगतपुर थाना क्षेत्र में डम्पर की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं लेकिन अभी तक इन डम्पर-स्वामियों के खिलाप कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई है, जोकि नैफा चौकी उत्तराखण्ड बॉर्डर पर स्थित है, यह भगतपुर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत आती है प्रश्न यह है कि वहां से बगैर चैकिंग के गाडीयां बॉर्डर कौस कैसे कर लेती हैं? इसमें थाना भगतपुर की और थाना भोजपुर की संलग्नता सामनें आती है, क्योंकि अवैध रुप से चल रहे वाहनों पर नम्बर प्लेट न होने की वजह से इन पर कोई कानूनी कार्यवाही नही हो पाती है।

महानगर में समस्याओं को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा सीओ सिविल लाइंस कुलदीप सिंह को ज्ञापन देते जिलाध्यक्ष रवि चौधरी व कार्यकर्ता।

अवैध रुप से चल रहे डग्गामार वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए, जैसे कि घनी आवादी के मध्य काशीपुर बस अडडे को वहां से हटाया जाए एवं एक बस अडडा पुल के नीचे से। संचालन हो रहा है जोकि ठाकुद्वारा, टांडा के रास्ते होते हुए जाती हैं जबकि मा० मुख्यमंत्री जी ने आदेश पारित कर रखा है कि अवैध रुप से किसी भी बस स्टैंड का संचालन नही होना चाहिए और इस के साथ संज्ञान लेते हुए कुछ व्यक्ति पुलिस की कैप को गाडी में रखकर वाहन का संचालन करते हैं ऐसे व्यक्तियों की जाँच कराई जाए अतः इस पर भी तत्तकाल रोक लगाई जाए। महानगर मुरादाबाद के थाना सिविल लाईन अर्न्तगत चौकी फकीरपुरा की मिली भगत से फकीरपुरा व आर्दश कालोनी में खुलेआम कच्ची अवैध शराब का कारोवार हो रहा है इस अवैध शराब से कई व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है अतः इस पर तत्काल रोक लगाई जाऐ।

इस दौरान, अमित चौधरी, हिमांशु, शमशाद कदीर, तस्लीम, हैप्पी, आकाश, दानिश, हरि सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!