संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद उड़ा गुलाल

संभल : होली के जुलूस पर प्रशासन सतर्क, जुमे की नमाज का समय बदला


होली और गुलाल जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। बुधवार को जुलूस के मार्ग पर पड़ने वाली 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। जामा मस्जिद कमेटी ने जुमे की नमाज का समय बदलकर दोपहर 2:30 बजे कर दिया है, ताकि यह होली के जुलूस के बाद संपन्न हो। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार और होली के दिन शहर में गुलाल और अन्य जुलूस निकलेंगे। इसके लिए पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। खग्गू सराय स्थित शिव-हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने होली खेली और भजन गाए। प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।

संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद उड़ा गुलाल, आज धूमधाम से मनाई जा रही होली


संभल के खग्गू सराय में स्थित कार्तिकेय मंदिर में 46 वर्ष बाद होली का पर्व मनाया जा रहा है। गुरुवार की शाम हिंदू संगठनों के लोग मंदिर पर पहुंचे और उत्साह के साथ गुलाल उड़ाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सुरक्षा में लगी पुलिस को भी गुलाल लगाया। एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज चौधरी को गुलाल लगाकर धन्यवाद दिया। आज भी मंदिर में भगवामय होली मनाई जा रही है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!