ACCIDENT: मां के पीछे दौड़ती दो बच्चियों की ट्रेन से कटने से मौत, परिवार में मातम

रामपुर: जिले के थाना मिलक इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मां के पीछे-पीछे दौड़ रही दो मासूम बहनें अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके में मातम छा गया है।

मां के पीछे दौड़ पड़ीं बच्चियां

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियां अपनी मां के साथ ननिहाल आई हुई थीं। उनकी मां उपासना रेलवे ट्रैक पार कर जंगल से लकड़ी लाने जा रही थी। मां को जाते देख बच्चियां भी पीछे-पीछे दौड़ पड़ीं। हालांकि, मां सुरक्षित ट्रैक पार कर चुकी थी, लेकिन बच्चियां पीछे रह गईं। जैसे ही दोनों बच्चियां ट्रैक पर पहुंचीं, अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस आ गई और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

दहलाने वाले हादसे को देख मां का रो-रोकर बुरा हाल

इस दिल दहलाने वाले हादसे को देखकर मां बेहोश हो गई। देव कुमार कश्यप अपनी पत्नी और बेटियों के साथ ससुराल आए हुए थे। इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार में गम का माहौल है। यह घटना न केवल परिवार बल्कि समाज के लिए भी एक गहरी सीख है कि रेलवे ट्रैक के पास हमेशा सतर्कता बरतनी चाहिए।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!