Eid Mubarak: सऊदी में ईद 30 को, भारत में 31 मार्च को होगी ईद

लव इंडिया नेशनल न्यूज वेबसाइट की तरफ से सभी ऑनलाइन पाठ को को ईद मुबारक क्योंकि भारत में ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी क्योंकि सऊदी अरब में ईद का चांद 29 मार्च को यानि आज शनिवार को नजर आ गया और अब वहां ईद 30 मार्च, रविवार को मनाई जाएगी।

मालूम हो कि हर बार भारत से एक दिन पहले सऊदी अरब में ईद मनाई जाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सऊदी अरब में रमजान एक दिन पहले यानी 1 मार्च से शुरू हुए थे तो वहीं, भारत में पवित्र रमजान की शुरुआत 2 मार्च से हुई थी। फिलहाल सऊदी अरब में चांद दिखाई देने के बाद उम्मीद है कि अपने देश भारत में 30 मार्च को चांद नजर आएगा और ईद-उल-फितर 31 मार्च 2025, सोमवार को मनाई जाएगी।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!