Springfields College में प्राथमिक कक्षाओं का रात्रि शिविर का समापन

लव इंडिया मुरादाबाद। 23 मार्च को दिल्ली रोड स्थित स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज में प्राथमिक कक्षाओं में एकरात्रीय शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने दिन का आरम्भ दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर योग, ध्यान और शारीरिक अभ्यास के द्वारा किया।

दैनिक जीवन में योग और ध्यान के महत्व को ध्यान में रखते हुए योग शिक्षिका सुश्री कुनिका ठाकुर ने योग की विभिन्न मुद्राओं को सिखाया और उन मुद्राओं के अभ्यास में उनका मार्गदर्शन किया। इसी के साथ श्रीमती अनुप्रिया सक्सेना ने विद्यार्थियों को शारीरिक अभ्यास और एरोबिक गतिविधि भी करवाई। प्रातःकाल की स्वस्थ दिनचर्या से विद्यार्थियों का मन प्रसन्न और शरीर ऊर्जा से युक्त हो गया।
शारीरिक अभ्यास के पश्चात सभी विद्यार्थियों को पौष्टिक अल्पाहार दिया गया। इसके स्वाद का आनंद सभी विद्यार्थियों ने बड़े चाव से लिया। कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए सभी विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई देते हुए उनके अभिभावकों को सौंप दिया।
इस शिविर से विद्यार्थियों ने आत्मनिर्भरता, अनुशासन, समूह-भावना, दूसरों की सहायता करना और अपने सभी काम समय पर करने आदि के गुण सीखें। इसके साथ ही सभी बच्चों ने इस एकरात्रीय शिविर की मधुर स्मृतियों को अपने साथ सहेजकर अपने घरों की ओर प्रस्थान किया।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति शर्मा ने एकरात्रीय शिविर कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और बाल-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद स्वरुप आशीष वचन कहे। विद्यालय प्रांगण में आए समस्त विद्यार्थियों और अध्यापक-अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त कर सभी के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती प्रेम सचदेवा के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम अरोड़ा, वरिष्ठ अध्यापक श्री असित अग्रवाल, सुश्री रेनू श्रीवास्तव, श्रीमती पारुल सेठी व अन्य अध्यापक-अध्यापिकाओं में श्रीमती रूबी सिंह, श्रीमती अनुप्रिया सक्सेना, श्रीमती ज्योति रोहिला, श्री नितिन चतुर्वेदी, श्रीमती गुंजन अरोरा, श्रीमती जूही भटनागर, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती प्रियंका पसरीजा, श्रीमती रेखा श्रोत्रिया, श्री अभिनव सक्सेना, सुश्री तनु बंधु, श्रीमती हरप्रीत बुद्धराजा, श्रीमती सिमरन नागपाल, सुश्री झलक सिंह, श्रीमती प्रिया सक्सेना, श्रीमती राधा रानी और श्रीमती शिव्या सक्सेना आदि ने प्रतिभाग किया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।