टीएमयू में वर्ल्ड साइट डे पर ऑप्टोमेट्री छात्रों ने ली लव योर आइज़ की शपथ

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के ऑप्टोमेट्री विभाग की ओर से लव योर आइज़ थीम पर वर्ल्ड साइट डे पर एक्सपर्ट्स बोले, दृष्टि ईश्वर की सबसे अनमोल उपहार

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के ऑप्टोमेट्री विभाग की ओर से लव योर आइज़ थीम पर वर्ल्ड साइट डे पर कैंपस में जागरूकता रैली निकाली गई।

यह रैली कॉलेज ऑफ नर्सिंग से प्रारम्भ होकर क्लॉक टावर, प्रशासनिक भवन होते हुए वापस नर्सिंग कॉलेज पर समाप्त हुई। रैली में स्टुडेंट्स हाथों में बैनर, तख्तियां लिए हुए थे।

बैनर और तख्तियों पर आई केयर, एवरीवेयर, लव योर आइज़, चेक ईयरली, सी क्लीयरली सरीखे स्लोगन से स्टुडेंट्स ने लोगों को आंखों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं के संग फैकल्टीज़ ने लव योर आइज़ की शपथ ली।

रैली में टीएमयू हॉस्पिटल में ऑप्थोमोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो. आशीष चंदेल, प्रो. प्रिया सुमन रस्तोगी, पैरामेडिकल के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, ऑप्टोमेट्री विभाग के एचओडी श्री राकेश कुमार यादव, मेडिकल लैब टेक्निक्स की एचओडी डॉ. रूचि कांत की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

रैली के बाद ऑप्टोमेट्री विभाग के स्टुडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक के जरिए आंखों की केयर, बिना डॉक्टर की परामर्श के दवाई न लेना, मोबाइल फोन का सीमित प्रयोग करने, समय-समय पर आंखों की जांच कराने के महत्व को समझाया। स्टुडेंट्स ने आई केयर, आई डिसीज़ प्रवेंशन एंड अवेरयनेस को लेकर पीपीटी प्रजेंटेशन के जरिए गहनता से बताया।

रैली में 200 से अधिक ऑप्टोमेट्री स्टुडेंट्स के संग-संग डॉ. अर्चना जैन, फॉरेंसिक साइंस के एचओडी श्री रवि कुमार, रेडियोलॉजिकल इमेजिंग टेक्निक्स के एचओडी श्री अमित बिष्ट, डॉ. पिनाकी अदक, सुश्री अंजलि रानी, श्री सौरभ सिंह बिष्ट आदि भी मौजूद रहे।

इससे पूर्व दीप प्रज्ज्वलन के संग पैरामेडिकल कॉलेज के एलटी में एक्सपर्ट्स ने स्टुडेंट्स को लव योर आइज़ थीम पर तमाम टिप्स दिए। विशेषज्ञों ने कहा, दृष्टि ईश्वर की सबसे अनमोल उपहार है। इसकी सुरक्षा हमारी टॉप प्रायोरिटी होनी चाहिए। अंत में वे बोले आंखें है तो कल है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!