पहली बार PM Awards पाकर देश का इतिहास रचेगा मुरादाबाद…DM और CDO को मिलेगा PM अवार्ड…

UP में दिव्यांगों के लिए सुगम लाइब्रेरी स्थापित करने के मामले में मुरादाबाद जिले के जिलाधिकारी IAS अनुज सिंह और CDO IAS सुमित यादव को प्रधानमंत्री की तरफ से 21 अप्रैल को सिविल सर्विसेज डे पर इनोवेशन कैटेगरी में प्रधानमंत्री पुरस्कार से नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

लव इंडिया, मुरादाबाद। दिव्यांगजन के लिए अभिनव पहल पर मुरादाबाद को प्रधानमंत्री पुरस्कार मिलेगा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव को सम्मानित कर चुके हैं। अब पहली बार पीएम पुरस्कार पाकर मुरादाबाद में देश का इतिहास रचेगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए सुगम्य पुस्तकालयों के साथ-साथ की गई बेहतर व्यवस्थाएं,
मुरादाबाद के चार अलग-अलग ब्लॉक में दिव्यांगजन के लिए सुगम्य पुस्तकालय की स्थापना की गई है। यह पुस्तकालय विशेष रूप से दृष्टि बाधित, मूकबधिर ,बौद्धिक एवं अन्य प्रकार की दिव्यंगता वाले बच्चों के लिए तैयार किए गए हैं।

इसमें ब्रेल पुस्तक, डिजिटल लर्निंग टूल्स, टॉय लर्निंग किड्स, चित्र आर्ट, मैग्नीफायर ,स्पीच थेरेपी, उपकरण और अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। 21 अप्रैल को दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुरादाबाद को पीएम अवार्ड से सम्मानित करने जा रहे हैं। मण्डलायुक्त आनंजनेय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद तेजी से विकास करने की सीडीओ सुमित यादव ने जानकारी दी है।