Bhola Singh ki Milak में बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की निंदा, Ambedkar Yuvak Sangh ने कहा- लगाए जाएं CCTV Cameras

लव इंडिया मुरादाबाद। 5 मई 2025 को अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने बैठक कर थाना मझोला क्षेत्र के ग्राम भोला सिंह की मिलक में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कड़े शब्दों में निंदा की है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने प्रशासन से सवाल पूछा है कि जब शासन द्वारा मिशन ऑपरेशन त्रिनेत्र की योजना चल रही है जिसके द्वारा प्रदेश में सभी धार्मिक स्थलों, पार्कों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरे लगाने के शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं। फिर बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर कैमरे क्यों नहीं लगाए गए हैं, जबकि बाबा साहेब संविधान के निर्माता है। हमारी मांग है कि बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों के विरुद्ध शीघ्र रिपोर्ट दर्ज कर केस का खुलासा किया जाए और बाबा साहेब की प्रतिमा शीघ्र स्थापित कर मिशन ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरे लगवाए जाएं तथा पार्क की दीवारों पर कटीले तार लगवा कर प्रतिमा एवं पार्क को सुरक्षित किया जाए।

प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य भयंकर सिंह बौद्ध नेतराम सिंह रघुवीर सिंह विमल कुमार धीर चंदन सिंह रैदास शिवनाथ सिंह राजपाल सिंह गौरव कुमार मेघराज सिंह जयराम सिंह गुरदीप कुमार विनीत कुमार राजीव बौद्ध एम पी सिंह ओ पी सागर शिवम बौद्ध चेतन पाल सिंह आरपी सिंह इंजीनियर हरीश आदि उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!