Guptkashi से Kedarnath जा रहा Helicopter Crash, सभी 7 लोगों के मारे जाने की खबर

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के पास रविवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में सभी 7 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है।

रविवार सुबह करीब 5 बजे मस्तूरा गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। इसमें एक पायलट और 6 यात्रियों के साथ कुल 7 लोग इसमें सवार थे। उड़ान के कुछ समय बाद हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गौरीकुंड के जंगल में गिर गया।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मृतकों में छह तीर्थयात्री पांच वयस्क और एक शिशु शामिल। ये लोग उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के निवासी थे।

उड़ान के कुछ समय बाद हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गौरीकुंड के जंगल में गिर गया। यह जानकारी सामने आई है कि खराब मौसम के चलते हादसा हुआ।

फिलहाल राहत एवं बचाव का काम कर दिया गया है। गौरीकुंड से भी रेस्क्यू टीम को भेजी गई।उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मृतकों में छह तीर्थयात्री पांच वयस्क और एक शिशु शामिल। ये लोग उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के निवासी थे।

यह जानकारी सामने आई है कि खराब मौसम के चलते हादसा हुआ। फिलहाल राहत एवं बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। गौरीकुंड से भी रेस्क्यू टीम को भेजा जा रहा है। हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का बताया गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने की पुष्टि की है। उन्होंने रविवार सुबह “एक्स” पर एक पोस्ट में लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं.”

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!