जमकर झूमे डांडिया नाइट में TMIT के छात्र-छात्राएं


लव इंडिया, मुरादाबाद। 27 सितम्बर 2025 को तींर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के सभी छात्रों के लिए भव्य डांडिया नाइट का आयोजन बड़े उत्साह और सांस्कृतिक जोश के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. (डाॅ.) वी.के. जैन व टिमिट डीन प्रो. (डाॅ.) विपिन जैन द्वारा दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन के साथ हुआ। इस मौके पर वाइस चांसलर अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने के साथ-साथ शिक्षा के साथ समग्र विकास की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी से व्यक्तित्व का विकास होता है और यही संतुलन जीवन को सफल बनाता है।

इस अवसर पर मंच पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे रंग-बिरंगे समूह नृत्य, गरबा और डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। छात्र-छात्राओं की तालबद्ध लय और गरिमामय नृत्य अद्भुत आकर्षण का केंद्र बने, वहीं दर्शक दीर्घा से उठती तालियों की गड़गड़ाहट ने पूरे माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया।

कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रो. (डाॅ.) विपिन जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रखते, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास, सहयोग, टीम भावना और भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व की भावना को जाग्रत करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की ऊर्जा और प्रतिभा इन प्रस्तुतियों में स्पष्ट झलकती है और यही उत्साह उन्हें जीवन और करियर की ऊँचाइयों तक पहुँचाने की प्रेरणा देगा।

कार्यक्रम में लाइंस टैटू स्टूडियो, तथा करण हैंडमेड गिफ्ट्स आदि कुछ प्रमुख ब्रांडस् ने भी अपने स्टाल लगाए , जिन्होंने इस सांस्कृतिक संध्या को और भी भव्य बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण, संगीत और नृत्य की गूंज के बीच हुआ, जिसे सभी विद्यार्थियों ने एक यादगार और अविस्मरणीय अनुभव बताया।

error: Content is protected !!