eid-ul-azha: महानगर व तहसील क्षेत्र की ईदगाह और मस्जिदों में हुई नमाज

लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद। ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज अदा कराते शहर इमाम सैयद मासूम अली व नयाब इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली। देश प्रदेश और मुरादाबाद की अमन शांति और भाईचारा और कामयाबी की दुआ कराकर शहर इमाम सैयद मासूम अली ने सभी नागरिकों को ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन ने सभी को मुबारकबाद दी।


ईद की नमाज के लिए पुलिस प्रशासन नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई सुरक्षा के इंतजाम किए गए। नमाज के बाद शहर इमाम सैयद मासूम अली,पूर्व सांसद डॉ.एसटी हसन,जिलाधिकारी अनुज सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहां ईद की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न सभी जनपद वासियों को ईद की सभी को बधाई दी।

शनिवार को मुरादाबाद महानगर और तहसील क्षेत्र की ईदगाह और मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज हुई। इस मौके पर हजारों लोगों ने अल्लाह की बारगाह में सजदा किया। कुर्बानी और इबादत की प्रतीक ईद अल-अजहा पर मुसलिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन और भाईचारे और मुल्क में अमन की दुआएं मांगीं।

मुरादाबाद शहर में नायब इमाम मुफ्ती फहद अली नमाज अदा करवाई। उन्होंने अपने खुतबे में लोगों को कुर्बानी के असली मायने बताए। नमाज के बाद इमाम ने मुल्क में अमन, भाईचारा, इंसानियत और तरक्की के लिए विशेष दुआ कराई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!