सरदार पटेल की जयंती पर नवीन नगर में भाजपा की एकता पदयात्रा


सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भागीदारी, मुख्य अतिथि सूर्यप्रकाश पाल ने दिखाई झंडी

मुरादाबाद। नवीन नगर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी महानगर के तत्वावधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। देहात विधानसभा में निकाली गई यह पदयात्रा उत्साह और देशभक्ति के माहौल में सम्पन्न हुई।


महानगर अध्यक्ष के निर्देशन में हुआ आयोजन

भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला के निर्देशन तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी केके मिश्रा के नेतृत्व में पदयात्रा प्रारंभ की गई।
नेताओं ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए समाज में एकता, सद्भाव और राष्ट्रभावना को मजबूत करना ही इस पदयात्रा का उद्देश्य है।


पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया और कार्यकर्ताओं को सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।


इन मार्गों से गुजरी पदयात्रा

एकता पदयात्रा मानसरोवर स्कूल, नवीन नगर से प्रारंभ होकर इन प्रमुख मार्गों से आगे बढ़ी—

  • पीएसी रोड
  • मधुबनी
  • किला क्षेत्र
  • स्टेडियम रोड
  • सेल्स टैक्स चौराहा
  • 24 मीटर रोड
  • ढाबे वाला मंदिर

लंबे रूट से होते हुए पदयात्रा आरआरके स्कूल, आशियाना कॉलोनी पहुंचकर सम्पन्न हुई।


error: Content is protected !!