Land mafia’s feat: फर्जी दस्तावेज से ‘असली स्वामी’ की भूमि को 7 लोगों को बेच दिया

Land mafia’s feat: उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। प्रदेश की बुलडोजर सरकार यानी की योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी भू माफिया सक्रिय हैं इसका ताजा उदाहरण मुरादाबाद का है जहां ‘भू माफिया/ फर्जी मलिक’ ने फर्जी दस्तावेज से ‘असली मालिक’ की भूमि को सात लोगों को भेज डाला अर्थात सात बैनामे कर दिए। इस संबंध में डीआईजी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने किया रिपोर्ट दर्ज की है। मुरादाबाद महानगर के मझौला थाना अंतर्गत गांगन वाली मैनाठेर निवासी सोमवीर पुत्र छुट्टन सिंह ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देखा कहा था कि उसके नाम ग्राम मैनाठेर तहसील मुरादाबाद की आराजी गाटा सं0 1004/2 मि0 रकबा 0.3240 हे में से 0.0130 हे0 यानि 130 वर्ग मीटर भूमि का सहखातेदार के रुप में नाम दर्ज है।

प्रार्थी ( सोमवीर पुत्र छुट्टन सिंह) के नाम से झूठे एवं फर्जी आधार कार्ड से फर्जी आदमी के द्वारा उक्त आराजी गाटा सं0 1004/2 के रकबे का अंश भाग 59.75 वर्ग मीटर दिनांक 13.11.2024 को अजय चौहान पुत्र दर्शन सिंह निवासी परशुपरा बाजे थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद ने गवाह शक्ति सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी लक्ष्मन बिहार गुड़गांव व चन्द्र प्रकाश पुत्र बाबू राम निवासी दौलत बाग मुरादाबाद व अन्य भूमाफियाओ से हमसाज होकर सब रजिस्टार कार्यालय मुरादाबाद द्वितीय में बैनामा पंजीकृत कराया जिसकी आवेदन सं 202400719047900 बही सं 1 जिल्द सं 15430 के पृष्ठ 179 से 194 क्रमांक 15554 है।

दिनांक 15.09.2023 को उक्त आराज 125.76 वर्ग मीटर का बैनामा श्रीमती प्रियंका देवी पुत्री शिवकुमार सिंह पत्नी शक्ति सिंह निवासी शाही ग्रामीण बरेली हाल निवासनी 1071/1 लक्समन विहार फेज 1 नियर अपनी रसोई ने गवाह शक्ति सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी लक्समन विहार फेज 1 नियर अपनी रसोई व जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री रनवीर सिंह निवासी रहटोल थाना नखासा जिला सम्भल व अन्य भूमाफियाओ से हमसाज होकर सब रजिस्टार कार्यालय द्वितीय मुरादाबाद में पंजीकृत कराया जिसकी आवेदन संख्या 202300719038081 बही सं0 1 जिल्द सं0 14638 के पृष्ठ 109 से 124 क्रमांक 11787 है।

इसी प्रकार दिनांक 20.04.2024 को उक्त आराजी की रकबई 35.13 वर्ग मीटर भूमि का बैनामा सचिन राघव पुत्र अनेकपाल सिंह निवासी मिलक रहटोल थाना नखासा तहसील व् जिला संभल ने गवाह जितेन्द्र पत्र विजेन्द्र पाल सिंह निवासी प्रकाश नगर लाइन पार थाना मझोला जिला मुरादाबाद व अंगद मिश्रा पुत्र उपेन्द्र मिश्रा निवासी एकता कालोनी थाना मझोला जिला मुरादाबाद व अन्य भूमाफियाओ से हमसाज होकर सब रजिस्टार द्वितीय मुरादाबाद के कार्यालय में पंजीकृत कराया जिसकी आवेदन संख्या 202400719013461 बही सं0- 1 जिल्द सं 14995 के पृष्ठ 17 से 32 क्रमांक 4465 है। इसी प्रकार दिनांक 24.08.2023 को उपरोक्त भूमि में से 105.39 वर्ग मीटर का बैनामा श्रीमती निशा देवी पत्नी श्री रनवीर सिंह निवासी ग्राम रहटौल थाना नखासा तहसील व जिला संभल में गवाह अतवीर सिंह पुत्र अजय पाल सिंह निवासी जयन्तीपुर थाना मझोला मुरादाबाद व जितिन कुमार पुत्र श्री रनवीर सिंह निवासी ग्राम रहटौल थाना नखासा तहसील व जिला संभल व अन्य भूमाफियाओ से हमसाज होकर सब रजिस्टार कार्यालय प्रथम मुरादाबाद में पंजीकृत कराया जिसकी आवेदन सं 202300719035151 बही सं 1 जिल्द सं 18956 के पृष्ठ 29 से 42 क्रमांक 14605 है।

इसी प्रकार दिनांक 17.05.2024 को उपरोक्त भूमि में से 70.25 वर्ग मीटर का बैनामा नीतू कुमारी पुत्री सुखपाल सिंह निवासी संभल रोड सूरजपुर कल्यान हाथीपुर चंदू तहसील बिलारी जिला संभल में गवाह शिव किशोर पुत्र टीका राम निवासी नेता कालोनी थाना मझोला जिला मुरादाबाद व पुलकित शर्मा पुत्र अनुज शर्मा निवासी रेलवे कालोनी लोको शैड जिला मुरादाबाद व अन्य भूमाफियाओ से हमसाज होकर सब रजिस्टार द्वितीय मुरादाबाद के कार्यालय में पंजीकृत कराया जिसकी आवेदन सं 202400719020061 बही सं0 1 जिल्द सं0 15085 के पृष्ठ 235 से 250 क्रमांक 6678 है।

इसी प्रकार दिनांक 13.11.2024 को उपरोक्त भूमि की 70.25 वर्ग मीटर का बैनामा शक्ति सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी मकान नं 1071/31 गली नं0 1 लक्ष्मन बिहार फेज़ 1 नियर अपनी रसोई गुड़गाँव हरियाणा ने गवाह अजय चौहान पुत्र दर्शन सिंह निवासी परशुपरा बाजे मुरादाबाद व चन्द्र प्रकाश पुत्र बाबू राम निवासी दौलत बाग जिला मुरादाबाद व अन्य भूमाफियाओ से हमसाज होकर सब रजिस्टार द्वितीय मुरादाबाद के कार्यालय में पंजीकृत कराया जिसकी आवेदन सं 202400719047902 बही सं 1 जिल्द सं 15430 के पृष्ठ 163 से 178 तक क्रमांक 15553 है, इसी प्रकार दिनांक 18.01.2024 उपरोक्त भूमि की रकबई 60.65 वर्ग मीटर का बैनामा अनुपम सिंह पुत्र शिव कुमार निवासी सुभाषनगर मीरगंज शाही ग्रामीण तहसील मीरगंज जिला बरेली ने गवाह शक्ति सिंह पुत्र सूरज निवास लक्ष्मन बिहार फेज़ । गुड़गाँव हरयाना व जितेन्द्र कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी रहटोल थाना नखासा जिला संभल व अन्य भूमाफियाओ से हमसाज होकर सब रजिस्टार द्वितीय मुरादाबाद के कार्यालय में पंजीकृत कराया जिसकी आवेदन सं 202400719002648 बही सं0 1 जिल्द सं 14861 के पृष्ठ 275 से 290 क्रमांक 860 है।

बकौल शिकायतकर्ता के, उपरोक्त आरोपियों ने मेरे नाम पते का गलत इस्तेमाल करके 527.18 वर्ग मीटर भूमि के 7 बैनामे दर्ज कराये है जबकि प्रार्थी की भूमि 130 वर्ग मीटर कुल है। उक्त फर्जी बाड़े का पता चला तो प्रार्थी ने अपने अधिवक्ता औंकार सिंह के माध्यम से उक्त बैनामो की सत्यप्रति सब रजिस्टार कार्यालय मुरादाबाद से निकलवाई है जिनकी छाया प्रतिया संलग्न है। उपरोक्त बैनामो में खरीददार हवा गवाह एक दुसरे को जानते पहचानते है। कुछ एक दूसरे के बैनामो में गवाह भी है यह भूमाफियाओ का बड़ा गैंग और इन्होंने उपरोक्त बैनामो में खरीददारों एवं गवाहों व अन्य भूमाफियाओ ने प्रार्थी के नाम की फर्जी आधार कार्ड बनवाकर किसी फर्जी व्यक्ति से प्रार्थी का नाम पता का गलत इस्तेमाल कराकर उपरोक्त बैनामे पंजीकृत कराये है। यह लोग प्रार्थी के साथ और भी बड़ी घटना कर सकते है। उपरोक्त लोग कई बार प्रार्थी के घर पर आये और प्रार्थी पर उपरोक्त बैनामों की भूमि दिलाने का दबाब बनाने लगे। प्रार्थी ने कहा की जब मैंने कोई बैनामा दर्ज नहीं किया और न ही मैंने तुम लोगो से कोई धनराशि ली है तो मैं तुम्हे भूमि कैसे दे सकता हूँ। तुम्हारे साथ मई कभी भी बैनामा पंजीकृत कराने सब रजिस्टार कार्यालय मुरादाबाद नहीं गया सब रजिस्टार कार्यालय में सीसी कैमरे लगे है। सीसी कैमरे की फुटेज आप दिखवा सकते हो तब उनमे से सचिन राघव ने कहा की हमे बैनामे संजय पुत्र ज़बर सिंह निवासी मैनाठेर थाना मझोला जिला मुरादाबाद ने करवाए हैं। अब संजय जेल में है। प्रार्थी उपरोक्त फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हुए बैनामों की रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता है।

फिलहाल, डीआईजी के आदेश पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का तथ्यों के आधार पर खुलासा होगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!