शादी 19 जनवरी को: कैसे पहुंचेगा निमंत्रण पत्र, सड़क पर फेंक दी गई डाक

अलीगढ़ में डाक विभाग की लापरवाही, जरूरी कागजात फेंके गए


अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके में डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डाक विभाग के कर्मचारियों ने आधार कार्ड, बैंकों के कागज, गाड़ियों की आरसी, इंश्योरेंस और अन्य जरूरी दस्तावेजों को बोरे में बंद कर फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने बोरा खोला और कागजातों को देखा, फिर इसका वीडियो बनाकर वायरल किया। यह घटना आईटीआई रोड पर हुई और डाक विभाग की लापरवाही का बड़ा उदाहरण बनी।

मिला 500 लिफाफों से भरा बोरा


घरों में साधारण डाक भेजने को लेकर बरती जा रही लापरवाही का 17 जनवरी को खुलासा हुआ। आईटीआई रोड पर स्कूल के बाहर सड़क पर डाक से भरा बोरा मिला है, जिसमें करीब 500 लिफाफे हैं। ज्यादातर आधार कार्ड हैं, इसके अलावा एएमयू, न्यायालय, सांसद, एलआईसी, बैंक बीमा पॉलिसी, शादी कार्ड, पत्रिकाएं, पुलिस की डाक शामिल हैं। इसकी जानकारी मिलने पर आनन-फानन पुलिस और डाक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डाक के बोरे को कब्जे में ले लिया।

error: Content is protected !!