Bharat Yug Janta Party: ग्रामीण सामूहिक शौचालयों के केयर टेकर का प्रधानों द्वारा शोषण के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
लव इंडिया, मुरादाबाद। भारत युग जनता पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्रों के सामूहिक शौचालयों के केयर टेकर का ग्राम प्रधानों द्वारा शोषण किए जाने के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और नामित अधिकारी को ज्ञापन दिया।
केयर टेकर कर्तागण ग्रामीण सामूहिक शौचालयों पर अपनी सफाई सेवा को पूर्ण रूप से कर रहे हैं तथा शासन द्वारा दिये गये आदेश का पालन भी पूर्ण रूप से कर रही हैं तथा ग्रामीण शौचालयों की साफ-सफाई और देख-रेख के लिए शासन द्वारा चलाये गये स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं के केयर टेकर के रूप में तैनात किया गया हैं। जिसका भुगतान 9 हजार रुपए की धनराशि ग्राम पंचायत को समूह के खाते में करना होता हैं जिसमें 6 हजार रुपए महिला केयर टेकर का मानदेय होता हैं और 3 हजार रुपए उक्त शौचालय की साफ-सफाई सामग्री रख-रखाव हेतु प्रतिमाह खर्चा होता हैं तथा उक्त समूह महिलायें उनका मानदेय निकलवाने में आना-कानी करती हैं। मानदेय निकलवाने हेतु उक्त समूह की महिलायें उनके मानदेय से शुल्क वसूल करती हैं तथा उक्त शौचालयों की साफ-सफाई हेतु 3 हजार रुपए जो आवंटित किये जाते हैं। जिनको समूह (अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष) प्रधान के साथ मिलकर उसके सहयोग से गवन कर जाती हैं। शौचालयों को साफ-सफाई रख-रखाव को केयर टेकर कर्तागण अपने मानदेय से खर्च कर रहे हैं।
विरोध करने पर स्वयं सहायता समूह की महिलायें व ग्रामो प्रधान उनको हटाने की धमकी लगातार देते रहते हैं तथा उक्त केयर टेकर से ग्राम प्रधानों द्वारा उनसे शौचालयों के कार्यों के अलावा भी कार्य करवा रहे हैं तथा कुछ केयर टेकरो को कई-कई माह का भी मानदेय नहीं दिया गया हैं। जिससे उनका आर्थिक शोषण हो रहा हैं तथा उन्हें अपने घरो को चलाने में अत्यधिक आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा हैं तथा केयर टेकरों के खातों को समूह से अलग किया जाये एवं ग्राम पंचायत सहायक की भांति उनका मानदेय सीधा उनके व्यक्तिगत खाते में डाला जाये और केयर टेकरों के कार्य दिवस में से रविवार तथा अन्य अवकाश भी प्रदान किये जाये और ग्राम प्रधानों एवं समूह की सदस्यों तथा एन०आर०एल०एम० स्टाफ में से बी०एम०एम० का कोई भी हस्तक्षेप न हो, और सामूहिक शौचालयों के अलावा ग्राम प्रधानों या अन्य किसी तरह का कोई कार्य महिला केयर टेकरों से जबरन न कराया जाये और समस्त केयर टेकरों को सामुदायिक शौचालय की सफाई एवं देखरेख का पैसा भी प्रत्येक माह उनके व्यक्तिगत खातोंनेडाला जाये जिससे वह सामुदायिक शौचालयों की देख-रेख एवं सफाई सामग्री समय से उपलब्ध कर सके तथा जिन-जिन समूहों ने बैंकों से लोन ले रखा है जिसकी वसूली की एवज में बैंक केयर टेकरों का मानदेय रोक रहे हैं जिनको उनके खाते से काटने से रोका जाये तथा समस्त केयर टेकर लगभग पांच वर्षों से सामुदायिक शौचालयों पर सेवा दे रहे हैं, उनके मानदेय में बढोत्तरी की जाये।
केयर टेकर कर्तागण अपनी अपनी डयूटी पर वैकल्पिक व्यवस्था करके ज्ञापन में उपस्थित आयेंगी।अतः समस्त केयर टेकरो के साथ समूह व ग्राम प्रधानो द्वारा आर्थिक शोषण को होने से रोकने व उनका मानदेय धनराशि 6 हजार रुपए व 3 हजार रुपए सफाई सामग्री प्रतिमाह समूह के खाते में न डालकर समस्त केयर टेकरो के व्यक्तिगत खातो में डालने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
इस दौरान, जिला अध्यक्ष जय प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता अनिल कुमार, राशिद हुसैन, मौ. नईम, राहुल, अर्जुन सिंह आदि रहे।