रफत खान मुरादाबादी की शान मे सजाई गई गीत संगीत की महफिल


लव इंडिया, संभल। रफत खान मुरादाबादी की शान मे एक शाम गीतों की महफिल सजाई गई। जिसमे एक के बाद एक शायर और गीतकारों ने अपने फन का जादू बिखेरते हुए गीत प्रस्तुत किए। गीतो ंकी महफिल मे शायरी और कव्वाली का भी माहौल देखने को मिला। रफत खान मुरादाबादी को इस तरह सम्मानित किया गया और उनका फूल मालाओं व बुके भेंटकर स्वागत किया गया।

rrr

इस अवसर पर देर रात तक चले कार्यक्रम मे भूरे कुरैशी समाजवादी महासचिव जिला मुरादाबाद, मोहम्मद जफर, राजा हिंदुस्तानी, उस्मान, लियाकत, अरशद, असलम फ़राज़, क़िश्वर, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अली, नाज़िम, परवेज, ऐनुलहक, रवि अरोरा, डॉ बिलाल, हकीम राहिल, सरदार कुलवीर सिंह आदि मौजूद रहे। अंत मे मौ0 रियाज़ मन्सूरी सभी गीतकारों, ऑडियश व आये मेहमानो का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!