Shri Balaji Gyan Jyoti में Basant Panchami संग Subhash Chandra Bose की जयंती मनाई गई
लव इंडिया, संभल। श्री बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान हल्लू सराय, संभल में वसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती का जन्मोत्सव एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती हर्षोल्लाह से मनाई गई।

दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया
सर्वप्रथम कुलदीप ऐरन,अंनत अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, अरुण कुमार अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, दुष्यंत मिश्रा, विमला शर्मा, मीनू रस्तोगी द्वारा मां सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।

देशभक्ति गीत की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक दीपक शर्मा, प्रधानाचार्य विकास कुमार वर्मा, प्रियांशु सिंघल, आकाश चौहान, रेखा शर्मा आदि उपस्थित रहे। तदुपरांत छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में वसंत पंचमी गीत, होली के गीत एवं देशभक्ति गीत की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई।

आज कला की देवी सरस्वती के अवतरण का दिन
इस अवसर पर कुलदीप कुमार गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा मां सरस्वती जन्मोत्सव, जिसे वसंत पंचमी या श्री पंचमी के रूप में भी मनाया जाता है आज का दिन ज्ञान, संगीत, और कला की देवी सरस्वती के अवतरण का दिन है।

मां सरस्वती की पूजा की परंपरा
मीनू रस्तोगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए, वसंत पंचमी का त्यौहार हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन पीले वस्त्र पहनकर, विद्या आरंभ करने और वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा की परंपरा है।

बसंत ऋतु के आगमन का सूचक
अनंत कुमार अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कि वसंत पंचमी को मनाया जाने वाला यह एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, जो भारत में वसंत ऋतु के आगमन का सूचक है। इसे “ऋतुराज वसंत” का पहला दिन माना जाता है।

ऐरन ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला
कुलदीप कुमार ऐरन ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 उड़ीसा के कटक में हुआ था, यह भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने ‘आजाद हिंद फौज’ का गठन किया और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का प्रसिद्ध नारा दिया। इन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का नेतृत्व किया।

भारतीय संस्कृति को समझने का त्यौहार बसंत पंचमी
राजकुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में वसंत पंचमी एवं नेताजी के जन्मदिन पर आयोजित सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को सराहाने का अवसर हम सभी को प्राप्त हुआ, इससे बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति को सीखने और समझने का अवसर मिलता है और इनके हृदय में देशभक्ति की भावना जागृत होती है।

दुष्यंत मिश्रा ने बसंत पंचमी के गीत सुनाए
दुष्यंत मिश्रा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और साथ ही उन्होंने वसंत पंचमी के अवसर पर एक मधुर गीत सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
बच्चों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित हुए समस्त अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तदुपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान आकांक्षा ठाकुर,अनीता श्रीवास्तव, पायल, अंजलि त्यागी, नंदिनी, ज्योति, रूपाली, प्रियंका, विशाखा ठाकुर, तपस्या ठाकुर, रेखा शर्मा, विमला देवी, मीनू रस्तोगी, दीपक शर्मा, राजकुमार शर्मा, दुष्यंत मिश्रा, कुलदीप ऐरन ,अनंत अग्रवाल, दुष्यंत मिश्रा, आकाश चौहान, प्रियांशु अग्रवाल, कुलदीप कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार अग्रवाल एवं संचालन विकास कुमार वर्मा ने किया।

Hello world.