26 जनवरी को संभल के कोट पूर्वी में दिखाई देगा देशभक्ति संग धार्मिक आस्था का संगम

लव इंडिया, संभल। शहर के कोट पूर्वी जूते वाले क्षेत्र स्थित अमरनाथ मंदिर में सोमवार 26 जनवरी 2026 को धार्मिक आस्था और भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महादेव की असीम कृपा से संजय रस्तोगी एवं समस्त परिवार को भोलेनाथ का भंडारा कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।


प्रातः गणेश पूजन से होगा शुभारंभ


कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे गणेश पूजन एवं यज्ञ के साथ होगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।


शाम को सजेगी भक्ति की महफिल


इसी क्रम में सायं 7 बजे से शिव भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा महादेव के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या में माधव म्यूजिकल ग्रुप, आशीष कृष्णा और शुभम तिलकधारी अपनी मधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को शिवभक्ति में सराबोर करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अभिनय शुक्ला (छोटू) द्वारा किया जाएगा।


श्रद्धालुओं से सहभागिता की अपील


आयोजकों ने नगरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचकर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें और भंडारे व भजन संध्या में सहभागी बनें। यह आयोजन नगर में धार्मिक सौहार्द और आस्था का संदेश देने के साथ भक्तों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अवसर प्रदान करेगा।

स्थान: अमरनाथ मंदिर, कोट पूर्वी जूते वाले, संभल
तिथि: सोमवार, 26 जनवरी 2026


Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!