INDIAN INDUSTRIES ASSOCIATION: MSME के लिए सरकार की नवीन Policies व योजनाएं राष्ट्र के नव-निर्माण में अहम्

INDIAN INDUSTRIES ASSOCIATION

लव इंडिया, मुरादाबाद। शनिवार को मोती महल रामगंगा विहार में INDIAN INDUSTRIES ASSOCIATION (आईआईए) मुरादाबाद चैप्टर की जनरल मीटिंग का आयोजन MSME के सहयोग से किया गया।


बैठक में मुख्य अतिथि योगेश कुमार जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री उपस्थित रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने शिरकत की। बैठक में MSME पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया व MSME के लिए सरकार की नवीन Policies व योजनाएं सदस्यों से साझा की गई।


बैठक में MSME पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया व MSME के लिए सरकार की नवीन Policies व योजनाएं सदस्यों से साझा की गई। बैठक में सभी पदाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ लेते हुए सभी सदस्यों से राष्ट्र के नव-निर्माण में सहयोग की आवाहन किया गया।


बैठक में आई के मुख्य अतिथि योगेश कुमार, ज्याईट कमिश्नर इंडस्ट्री, आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, हेन्डी काफ्ट डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन सुरेश गुप्ता, डिविजनल सैन्केटी गोपाल मेहता, वरिष्ठ सदस्य महेश चन्द्र अग्रवाल नामित इसे सीईसी सद्स्य, चेस्टर चैयरमेन रवि कटारिया, सचिव राजेश भारतीय, कोषाध्यक्ष संजय पुटी समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य एवम् चैप्टर सद्स्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!