आखिर City MLA को धरने पर क्यों बैठना पड़ा Officer सोचे…उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता की त्वरित टिप्पणी

16 अप्रैल को मुरादाबाद नगर से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता को मंडी समिति प्रशासन के खिलाफ अपने समर्थकों के संग धरने पर बैठना पड़ा। लव इंडिया नेशनल ने इस खबर को अपने पाठकों तक पहुंचा तो सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई। खासकार, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जबकि विपक्ष के नेता इस मामले को शासन- प्रशासन के बीच दूरी मान रहे हैं लेकिन खुलकर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। अलबत्ता, इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और भाजपा विधायक के बेहद करीबी व्यापारी नेता विपिन गुप्ता ने त्वरित टिप्पणी की है… हम इस टिप्पणी को आपको हूबहू अपलोड कर रहे हैं क्योंकि लव इंडिया की नीति है ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर…

यही है मूल खबर जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं…

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता की त्वरित टिप्पणी… आखिर नगर विधायक को धरने पर क्यों बैठना पड़ा अधिकारी सोचे

नगर विधायक रितेश गुप्ता को मंडी समिति में आखिर धरने पर क्यों बैठना पड़ा इस बात को सिटी मजिस्ट्रेट को सोचना पड़ेगा कि उन्होंने विधायक के मना करने पर आखिर वहां की दुकानों को क्यों तुड़वाने को आमद है यह बात एक प्रेस विज्ञप्ति में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा किसी कीमत पर व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा कुछ दिन पूर्व नगर विधायक रितेश गुप्ता ने मंडी समिति पहुंचकर जब बुलडोजर चलाने को मना कर दिया था तो आखिर ऐसी आज क्या जरूरत पड़ी जो सिटी मजिस्ट्रेट को वहां पर इस तरह की घटना को दोबारा अंजाम दिया गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा शर्म की बात है सत्ता के विधायक रहते व्यापारियों के साथ ऐसा उन्होंने क्यों मन बनाया व्यापारियो की दुकान आज से नहीं है या तो उन्हें कोई स्थान दिया जाए वरना यह तोड़ना जायज नहीं है व्यापारी नेता विपिन गुप्ता ने कहा कि नगर विधायक के माध्यम से भी मान्य मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा और शीघ्र ही व्यापार मंडल भी मान्य मुख्यमंत्री जी से मिलकर दोषी अधिकारियों की शिकायत करेगा। उन्होंने कहा यदि कोई बात है तो नगर विधायक को पहले बताया जाए क्योंकि वह भी एक व्यापारी हैं अन्यथा व्यापारी किसी कीमत पर अपने व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!