Loktantra Bachao Morcha का प्रदर्शन, कहा- नशाखोरी और मिलावट पर रोक लगाओ

मुरादाबाद। नशा व मिलावट खोरी के विरोध में कलक्ट्रेट पर लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मुरादाबाद में नशाखोरी और मिलावट खोरी पर रोक लगाई जाने की मांग की।


मुख्यमन्त्री मुख्यमन्त्री को तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। मण्डल व महानगर में मिलावट खोरी चरमसीमा पर है। जैसे सेन्थोटिक दूध, मावा आदि में मिलावट चरम पर है । नशे के इन्जेक्शन, नशे के कैपसूल मेडिकलों पर खुलेआम बेचे जा रहे हैं जिसका सेवन करके युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और ऐसे ही नशेड़िये मेडिकलो पर आकर राहगीरो करे परेशान करते हैं तथा लोगों से पैसे छीन लेते है।

इससे पहले भी जनहित में शिकायतें की गयी है परन्तु कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है लाइसेन्स किसी और व्यक्ति का है और संचालन कोई और व्यक्ति कर रहा है जो कि नियम विरुद्ध है। मुख्यमन्त्री से भारतीय लोगतन्त्र मोर्चा के कार्यकर्ता माँग करते हैं। मुरादाबाद मण्डल में तेजी से अभियान चलाया जाये और ऐसे मेडिकल स्वामी के ऊपर अपराधिक मुकदमें लगाये जाये जिससे युवाओं को नशे से मुक्ति मिल सके।

बाहर से टीम बुलाकर छापे लगवाये जायें और तेजी के साथ जैसे रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद मौहल्लों में जैसे करुला, जामा मस्जिद, किसरौल, दौलत बाग, दीवान का बाजार, लाल बाग आदि मौहल्लों में अभियान चलाया जाये। मुख्यमन्त्री आपकी लोकतन्त्र की चुनी हुई सरकार है क्योंकि आप भी एक गरीब परिवार से आते हैं। वर्तमान में उप्र में कानून का राज यह सब आपके पीछे हो रहा है। जिससे युवा पीढी का भविष्य बर्बाद न हो।

ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार सिंह, शाकिर अली राईनी, वचन सिंह चौहान, फहीम मंसूरी, असलम, गुडडू जावेद, साजिद अंसारी, सूरज चौहान, शााहिद अंसारी, नौशाद एडवोकेट, सईयद जुनैद अली आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!