Aag से बर्बाद हुए 27 कपड़ा कारोबारियों को मुआवजा दे सरकार: समाजवादी पार्टी

लव इंडिया मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचा और जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। इसमें रानी नागल ब्लाक भगतपुर टांडा, थाना भोजपुर, मुरादाबाद में 19 मई को सांय 7 बजे लगभग सार्ट सर्किट के कारण पुराने कपड़े के अस्थायी गोदाम / स्टोरेज में भीषण आग लगने से बर्बाद हुए कपड़े के कारोबारियों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है।

22 मई को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम रानी नागल ब्लाक भगतपुर टांडा, थाना भोजपुर, मुरादाबाद में पुराने कपडो को कई राज्यो से खरीदकर लाते है और फिर अपने तरीके से तैयार करके बेचते है। इस कार्य से काफी संख्या में लोग अपना छोटा व्यवसाय / कुटीर उद्योग चला रहे हैं। सभी लोगो ने बैंकों से ऋण ले रखा है और अपना कारोबार कर रहे हैं। इस भीषण आग से लगभग 27 गोदाम जलकर राख हो गये है जिसमें लाखो करोड़ो रूपये का कपड़ा जल गया है इन लोगों की अत्यधिक आर्थिक नुकसान हुआ है। दमकल विभाग की गाड़ियों पहुँचने पर देर रात लगभग 2 बजे तक आग पर काबू पाया गया। जिन व्यक्तियों के पुराने कपड़े के अस्थायी गोदाम/स्टोरेज में आग लगी उनके नामो की सूची भी प्रार्थना पत्र के साथ समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने संलग्न करके दी ह है।
